TOC NEWS
भोपाल | आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु स्थल चयन करते समय अब स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से, पटवारी द्वारा सहमति प्राप्त की जायेगी ताकि बच्चों के अनुकूल स्थान पर ही आंगनवाड़ी भवन निर्माण हो सकें।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सहमति उपरांत संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा मौके का स्थल निरीक्षण कर आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु स्थल चयन निर्धारित करने की कार्यवाही की जायेगी।
कुछ ग्रामों में आबादी से बाहर तथा गांव से दूरस्थ स्थान पर आंगनवाड़ी भवन बनाने की शिकायत प्रकाश में आयी थी, जिसका मुख्य कारण आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु स्थल चयन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की कोई भूमिका नहीं होना थी। नवीन व्यवस्था से आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण उपयुक्त व ऐसे स्थान पर होगा जिससे अधिकाधिक हितग्राही लाभान्वित हो सकेंगे।
No comments:
Post a Comment