TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली। सीबीआई ने बैंक ऑफ इंडिया के दो पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया हैं । केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को 2,654 करोड़ के बैंक लोन फ्रॉड मामले में बैंक के दो रिटायर्ड अधिकारियों को गिरफ्तार किया। इन दोनों पर लोन फ्रॉड मामले में शामिल होने का आरोप लगा है।
सीबीआई के मुताबिक वडोदरा बेस्ड डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर के 2,654 करोड़ रुपए के कथिन लोन फ्रॉड का मामले बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड जीएम वीवी अग्निहोत्री और डीजीएम पीके श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। उनपर गलत तरीके से क्रेडिट लिमिट देने का आरोप लगा है।
सीबीआई के मुताबिक डीपीआई कंपनी ने अपने 2008 से ही 11 बैंकों से गलत तरीके से क्रेडिट फैसिलिटीज ली थी। इस गलत क्रेडिट की वजह से 29 जून, 2016 तक उन पर 2,654 करोड़ रुपए का कर्ज का बोझ बढ़ गया। बौक ऑफ इंडिया के इन दोनों कर्मचारी से साल 2007-2008 में गलत तरीके से वडोदरा बेस्ड प्राइवेट फर्म की वर्किंग कैपिटल लिमिट को स्वीकृति दे दी थी।
No comments:
Post a Comment