TOC NEWS INDIA @ www.tocnews.org
नई दिल्ली । पंजाब सरकार के हर सरकारी कर्मचारी का डोप टेस्ट कराने के फैसले के बाद से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में ऐलान किया था कि पंजाब के सभी नए नियुक्त होने वाले और पूराने सरकारी कर्मचारी को डोप टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। उनके इस फैसले के बाद से राजनीति गरमा गई है और भाजपा ने कांग्रेस को घेर लिया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। सुब्रमण्यम ने कहा कि, राहुल गांधी कोकीन का नशा करते हैं पहले कांग्रेस को उनका डोप टेस्ट कराना चाहिए। उनके इस बयान पर अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर नाराजगी जताई है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने हरसिमरत कौर बादल के दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि, केंद्रीय मंत्री ने जिन नेताओं का डोप टेस्ट कराने की बात कही थी उनमें राहुल गांधी भी शामिल हैं। स्वामी ने दावा किया की अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का डोप टेस्ट होता है तो वह जरूर इसमें फेल हो जाएंगे।
बता दें कि, मुख्यमंत्री द्वारा डोप टेस्ट कराने का फैसला पंजाब में लगातार फैल रहे ड्रग की बुराई पर काबू पाने के लिए लिया गया है। इससे पहले भी प्रदेश में फैल रहे नशे के जाल को खत्म करने के लिए कई अहम फैसले लिए जा चुके हैं। पंजाब सरकार ने इससे पहले ड्रग्स तस्करों के लिए सजा-ए-मौत संबंधी एक प्रस्ताव कैबिनेट में पारित कर केंद्र को मंजूरी के लिए भेजा है।
No comments:
Post a Comment