TOC NEWS @ www.tocnews.org
इन्दौर. पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा चोरी की वारदातों पर प्रभावी नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना आजाद नगर के अपराध क्रमांक 480/18 धारा 379 भादवी में दिनांक 23/10/2018 24/10/2018 की दरमियानी रात को हंस ट्रेवल्स की मूसाखेड़ी स्थित पार्किंग स्टैंड से अलग अलग गाड़ियों से कुल 12एलसीडी टीवी चोरी हुई थी
जिस पर थाना आजाद नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, थाना प्रभारी आजाद नगर की टीम द्वारा घटना स्थल के पास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संधिग्धों की तलाश करते हंस ट्रेवल्स बस पर काम करने वाले कुंदन पिता कमल मालवीय उम्र 26 वर्ष निवासी सोंग गुराडिया थाना खुडैल जिला इंदौर को सीसीटीवी फुटेज में हुलिया के आधार पर पकड़ा गया।
इससे पूछताछ पर 12एलसीडी टीवी चोरी करने की वारदातें घटित करना स्वीकार किया तथा 12 एलसीडी जप्त किए जाने में सफलता प्राप्त हुई है. जप्त की गई एलसीडी की कीमत करीबन 66000 रुपये है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उपरोक्त अनुसार 12 एलसीडी जप्त करने में थाना प्रभारी आजाद नगर दिलीप पुरी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment