पचमढ़ी महोत्सव के लिए सभी तैयारियां समय सीमा में सुनिश्चित करें : कलेक्टर प्रियंका दास |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
होशंगाबाद. संजय गांधी प्रशिक्षण संस्थान पचमढ़ी में कलेक्टर प्रियंका दास की अध्यक्षता में पचमढ़ी महोत्सव के आयोजन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में पचमढ़ी केन्ट सी.ई.ओ. श्री सत्यम मोहन, अपर कलेक्टर श्री के.डी.त्रिपाठी, सी.ई.ओ जिला पंचायत श्री पी.सी.शर्मा, एस.डी.एम. श्री आदित्य रिछारिया, एस.डी.ओ.पी. श्री रणविजय सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
बैठक में पचमढ़ी महोत्सव में विभिन्न दिवसों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया की वे समय सीमा में महोत्सव के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होने कहा की कार्यक्रम के समय सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पिपरिया एस.डी.एम. तथा एस.डी.ओ.पी. की होगी। वही कार्यक्रम स्थल पर बेरिकेडिंग आदि सम्पूर्ण व्यवस्था पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारी सुनिश्चित करायेगें।
कार्निवल, मल्लखंभ, संगीत कार्यक्रम रहेंगे प्रमुख आकर्षण, पचमढ़ी महोत्सव से संबंधित बैठक हुई आयोजित
उन्होने एस.डी.ओ.पी. को निर्देशित किया की कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अच्छी तरह की जायें। सड़क पर वाहन नहीं खड़े होने चाहिए। कलेक्टर ने कहा की पचमढ़ी महोत्सव के लिए एक विशेष लोगो तैयार किया जायेगा। उन्होनें इसके लिए प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया की पचमढ़ी महोत्सव का शुभांरभ 25 दिसम्बर को कार्निवल के आयोजन के साथ होगा 26 दिसम्बर को मथुरा के वंदनाश्री दल द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। 27 दिसम्बर को आर्मी बैन्ड तथा मल्लखंभ की प्रस्तुति होगी।
28 दिसम्बर को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। 29 दिसम्बर को सुगम संगीत एवं सूफी संगीत तथा 30 दिसम्बर को होशंगाबाद के गायक नमन तिवारी तथा इंडियन आईडल के प्रतिभागी विनती सिंह एवं अंकिता मिश्रा द्वारा संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया की कार्यक्रम स्थल पर हस्तशिल्प एवं स्वसहायता समूहों के 80 स्टाल लगाये जायेगें। इसके अतिरिक्त फूडजोन अलग से होगा जिसमें पर्यटकों के लिए खाने पीने की व्यवस्था होगी।
बच्चों के लिए किडजोन बनाया जायेगा, जिसमें टॉय ट्रेन, मिकी माऊस आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल तथा बस स्टेण्ड के आस-पास पचमढ़ी महोत्सव थीम पर आधारित सेल्फी पाइन्टस बनाये जायेगें। महोत्सव ग्राउण्ड में पर्यटकों के लिए एडवेंचर एक्टिविटिज जोन भारत स्काऊटस द्वारा बनाया जायेगा। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया की महोत्सव में होने वाले सभी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए शहर में जगह जगह स्टेन्डीस लगाये जायें ताकि पर्यटकों को इसकी जानकारी मिल सके।
उन्होने कहा की पचमढ़ी में फूलो एवं औषधीय पौधो की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं। महोत्सव में उद्यानिकी विभाग एवं वन विभाग इनकी प्रर्दशनी आयोजित करें। साथ ही एक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाये जिसमें लोग अपने घरों में लगाया गया कोई पौधा ला सकते हैं। इसके लिए फूलो के पौधों, साज-सज्जा वाले पौधों आदि अलग-अलग श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की जायें।
कार्निवल रहेगा प्रमुख आकर्षण
पचमढ़ी महोत्सव में पहली बार कार्निवल का आयोजन किया जायेगा। केन्ट सी.ई.ओ. श्री सत्यम मोहन ने बताया की कार्निवल में स्कूली बच्चे एवं कलाकार हिस्सा लेगें। कार्निवल महोत्सव ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर रॉक गार्डन, मार्केट होते हुए महोत्सव ग्राउण्ड पर ही समाप्त होगा। इस कार्निवल में गरबा, भांगड़ा, शिव नृत्य, क्रिसमस, आदिवासी नृत्य, केन्द्रीय विद्यालय स्कूल के बच्चों द्वारा बेन्ड प्रस्तुति आदि शामिल होगें। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा फ्लैश मॉब के रूप में साडा झील, राजेन्द्रगिरी आदि प्रमुख स्थलो पर नृत्य प्रस्तुत किए जायेंगे।
No comments:
Post a Comment