SAGAR Commissioner Mr. Manohar Dubey _ ANI NEWS INDIA |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
सागर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-036 खुरई जिला सागर की रिजर्व में रखी गयी वोटिंग मशीनों को वापिस दृढ़ कक्ष में रखने हेतु भेजे जाने में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री राजेश मेहरा नायब तहसीलदार खुरई के द्वारा लापरवाही करते हुए विलंब से 30 नवम्बर 2018 को भेजा गया है।
इस प्रकार श्री राजेश मेहरा नायब तहसीलदार द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही करने पर कमिश्नर श्री मनोहर दुबे ने निलंबित किया। श्री मेहरा द्वारा की गई लापरवाही उपरोक्त लापरवाही के कारण, श्री राजेश मेहरा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (नायब तहसीलदार) को मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञाप द्वारा सहपठित सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) के नियम में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में श्री मेहरा का मुख्यालय कार्यालय उपायुक्त भू-अभिलेख सागर में नियत किया जाता है। निलंबन काल में श्री मेहरा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
No comments:
Post a Comment