हरदा कलेक्टर, एसपी ने किया स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ सिराली, जिला हरदा // शेख अफरोज : 76101 80313
हरदा. शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज हरदा कैम्पस में जिले की दोनों विधानसभाओं के स्ट्रॉंग रूम बनाए गए हैं। मतदान के पश्चात सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनो को व्यवस्थित रूप से रखकर स्ट्रॉग रूमो को पूर्णतया सील कर दिया गया है।
इन स्ट्रॉंग रूमो की सुरक्षा व्यवस्था का आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस विश्वनाथन एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बीएल कोचले और सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी भी स्ट्रॉंग रूमो का निरीक्षण करते रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि स्ट्रॉंग रूमो के लिए पुख्ता त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ,एसएएफ और जिला पुलिस बल द्वारा की जा रही है। इनके द्वारा 24×7 निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी द्वारा भी नजर रखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment