पूर्व सांसद और बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने एक बड़ा बयान |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल: पूर्व सांसद और बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, अगर प्रदेश में बीजेपी हारती है तो उसके जिम्मेदार शिवराज सिंह चौहान होंगे। शर्मा ने कहा कि, शिवराज सिंह ने चुनाव में काफी मेहनत की लेकिन 'माई के लाल' जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया होता तो प्रदेश में 10 से 15 सीटें अपने आप बढ़ जातीं।
रघुनंदन शर्मा ने कहा कि, अगर भाजपा जीतती है तो उसका श्रेय शिवराज की कड़ी मेहनत को जाएगा लेकिन अगर कहीं बीजेपी हारती है तो इसका श्रेय भी शिवराज सिंह चौहान को ही जाना चाहिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज अगर भावावेश में नहीं आते तो आज असमंजस की स्थिति नहीं होती।
मुख्यमंत्री के भावावेश में आने से बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है। बता दें कि, प्रदेश में आरक्षण पर छिड़ी बहस के बीच शिवराज सिंह ने एक बयान दिया था कि 'कोई माई का लाल' देश में आरक्षण खत्म नहीं कर सकता है। उनके इस बयान की काफी आलोचना भी की गई थी। खुद पार्टी के अंदर से ही उनके इस बयान के खिलाफ आवाजें उठने लगीं थी।
No comments:
Post a Comment