होशंगाबाद : तीन विभागो की टीम ने मिलकर की खनिज माफियाओ के अवैध भंडारण पर कार्रवाई, खनिज, पुलिस, राजस्व विभाग की कार्रवाई ने उडाये होश |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
होशंगाबाद। जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना के निर्देशानुसार पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मागॅदशॅन मे पुलिस टीम एव जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला के नेतृत्व मे खनिज विभाग की टीम व राजस्व अमले की टीम आदि की संयुक्त कार्यवाही से खनिज माफियाओ मे हड़कंप मच गया।
तत्सबंध मे जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला ने बताया कि आज गुराडिया मोती, व झालसर सेठ आदि स्थानो पर चार स्थानो पर रेत के अवैध भंडारण पर कार्रवाई की गई । बताया गया कि रामविलास कीर,लल्ली कीर,प्रेम कीर,प्रीतम कीर आदि के अवैध भंडारण पर भारी मात्रा में रेत की मात्रा पाई जाने पर कार्रवाई की गई है।
अंधेरा होने के कारण अन्य स्थानो पर कार्रवाई नही हो सकी है । जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला ने बताया कि आज की कार्यवाही में कुल 1097,72 घनमीटर खनिज सम्पदा जब्त कर कार्रवाई की गई है । तीनो विभाग की इस कार्रवाई से खनिज माफियाओ मे हड़कंप मच गया है ।
No comments:
Post a Comment