- 1. थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 259/17 धारा 379 भादवि
- 2. थाना विजय नगर के अपराध क्रमांक 32/2019 धारा 379 भादवि
- 3. थाना कंटगी के अपराध क्रमांक 59/19 धारा 379 भादवि
- 4. थाना हनुमानताल के अपराध क्रमांक 616/17 धारा 379 भादवि
गिरफ्तार आरोपी :-
1. यासिर खान उर्फ जफर इकबाल उम्र 28 साल निवासी आनंद नगर चौकी सुब्बाषाह मैदान के पास थाना हनुमानताल
2. युसुफ खान पिता बाबू खान उम्र 30 साल निवासी घोडानक्कास थाना हनुमानताल
3. प्रदीप पटेल पिता महेष पटेल उम्र 25 साल निवासी बजरंग नगर कालोनी करमेता थाना माढोताल
जप्त मशरूकाः -- 1 एक्टिवा, 3 मोटर साईकिल कीमती लगभग 02 लाख रूपये।
् पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा चोरी की घटनाओ पर अंकुष लगाने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेषित किया गया है आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी ,अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री शिवेश सिंह बघेल, नपुअ गोहलपुर श्री सीताराम यादव द्वारा थाना प्रभारी हनुमानताल विजय तिवारी के नेतृत्व में उनि गौतम, प्रधान आरक्षक नारायण सिंह एवं क्राईम ब्रान्च के उनि महेष शमा,र् सउनि रामस्नेही शर्मा ,आरक्षक अनिल शर्मा ,अजीत पटेल ,राजेष केवट को वाहन चोरियो में लिप्त आरोपियो की पतासाजी हेतु लगाया गया था।
क्राईम ब्रान्च की टीम को विष्वसनीय मुखविर से सूचना मिली कि बहोराबाग मे 3 व्यक्ति मोटर सायकिल लिये हुये खडे है जो बहुत ही कम कीमत मे बेचने की बात कर रहे हैं सम्भवतः मोटर सायकिल चोरी की है। सूचना पर हनुमानताल पुलिस एवं क्राईम बांच टीम द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देते हुये पकडा गया , पूछताछ पर कब्जे मे ली हुई मोटर सायकिल के कोई दस्तावेज पास मे न होने पर मोटर सायकिल चोरी की होने के संदेंह में यासिर खान, युसुफ खान एवं प्रदीप पटेल को पकडकर थाना हनुमानताल लाया गया, एवं सघन पूछताछ की गयी तो 1 एक्टीवा, 3 मोटर सायकिलें सिवल लाईन, विजय नगर, कटं्रंगी एंव हनुमानताल क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार करते हुये शेष घरों पर छिपाकर रखना बताये। पकडे गये उपरोक्त तीनो आरोपियो की निषादेही पर अभी तक 1 एक्टिवा, 3 मोटर साईकिल कीमती लगभग 02 लाख रूपये की जप्त की गयी है l
तरीका वारदात :-पकडे गये आरोपियों ने मोटर साईकिल का लॉक तोडकर चोरी करना स्वीकार किया है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियो की गिरफ्तारी एवं गहन पूछताछ में थाना प्रभारी हनुमानताल विजय तिवारी , उनि दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक नारायण सिंह एवं क्राईम ब्रान्च की टीम उनि महेष शर्मा सउनि रामस्नेही शर्मा आरक्षक अनिल शर्मा ,अजीत पटेल ,राजेश केवट एवं मुकेश परिहार की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह( भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment