दमा, त्वचा और पुराने रोग से बचाव के लिये नि:शुल्क शिविर 15 फरवरी से |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
इन्दौर | पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय भोपाल द्वारा कफ, दमा, एलर्जिक रायनाटिस (पुराना सर्दी-जुकाम), ब्रोंकाइटिस, सोरियसिस, ल्यूकोडर्मा (सफेद दाग), कील-मुहाँसे, दाद-खाज, एक्जिमा, शीत पित्त आदि रोगों के निवारण के लिये 15 फरवरी से 20 मार्च तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है।
संस्थान के चिकित्सालय में शिविर में पंचकर्म एवं काय चिकित्सा विभाग द्वारा वमन कैम्प भी लगाया जायेगा।
रजिस्ट्रेशन 20 फरवरी तक
एक माह से अधिक चलने वाले बासंतिक वमन शिविर का लाभ लेने के इच्छुक लोग 20 फरवरी तक महाविद्यालय चिकित्सालय के पंचकर्म विभाग में उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। चिकित्सालय न पहुँच पाने की अवस्था में मोबाइल क्रमांक 8770015447 पर डॉ. दुष्यंत चौपरिया और 9425431847 पर डॉ. अनिल वर्मा से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment