TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205बड़वाह । एक और किसान जिसे देश के अन्नदाता संज्ञा दी जाती हैं अपनी फसल को तैयार करने में कड़ी मेहनत करते है, वही दुसरी और जंगली जानवर उनकी उम्मीदो और मेहनत पर पानी फेर देते हैं । सरकार किसानो को लेकर वोट की राजनीति करती हैं वही दुसरी और किसानो को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटना पड़ रहा है।
ऐसे ही बड़वाह समिपस्थित ग्राम कदवालिया की महिला किसान बसंती बाई पति स्व.भुवानिराम निवासी कदवालिया की चने की फसल चार दिनो से लगातार जंगली सुअरों के द्वारा तबाह की जा रही हैं । महिला ने बताया की उन्होने लगभग एक एकड़ जमिन में 1 क्विंटल छोटा डालर चना बोया हैं, फसल काफी अच्छी थी लेकिन पिछले चार दिनो से लगातार जंगली सुअरों के द्वारा रात में फसल को नुकसान पहुचाया जा रहा हैं, जिसमें अभी तक लगभग 5 , 6 क्विंटल चने की फसल बर्बाद हो चुकी हैं ।
इस सम्बन्ध में महिला ने पटवारी श्री दुबे से शिकायत की लेकिन उन्होने मामले को वन विभाग से सम्बन्धित बताकर पल्ला झाड़ लिया । वही वन विभाग से सम्पर्क करने पर डि एफ ओ बडवाह के द्वारा किसान को तहसील कार्यालय में आवेदन करने के लिए कहा गया ।
No comments:
Post a Comment