TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर, 15 फरवरी, 2019 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी गुरूवार को आतंकी हमले में शहीद हुए जबलपुर जिले के मझौली तहसील के ग्राम खुड़ावल के जवान श्री अश्वनी कुमार काछी के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
श्री नाथ ने कहा कि शहीद परिवार को एक नि:शुल्क आवास और नौकरी भी दी जाएगी। आत्मघाती हमले में शहीद अश्वनी कुमार काछी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस 35 वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। श्री काछी की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक शाला खुड़ावल में हुई। उन्होंने आगे की शिक्षा पं.विष्णुदत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा से प्राप्त की।
खुड़ावल ग्राम में 18 मार्च 1990 को जन्मे शहीद अश्वनी ने शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल महाविद्यालय खितौला सिहोरा में प्रवेश लेकर स्नातक बी.ए. की शिक्षा प्राप्त की। साथ ही नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का प्रशिक्षण प्राप्त कर सी प्रमाण पत्र प्राप्त किया। श्री काछी जोधपुर राजस्थान से एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर 35 वीं बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में 31 मार्च 2017 को आरक्षक पद पर नियुक्त हुए थे। शहीद अश्वनी अविवाहित थे। उनके पिता सुकरू प्रसाद काछी और माता कौशिल्या बाई काछी हैं।
No comments:
Post a Comment