विधानसभा सचिवालय ने नामों में एकरुपता लाने हेतु किया बदलाव
डॉ नवीन जोशी
भोपाल।अब मप्र विधानसभा के सदस्य जिनमें मंत्रिपरिषद सदस्य भी शामिल हैं, अपने नामों के साथ उपनाम, तखल्लुस, पिता या पति का नाम, घरेलू नाम, दर्जा इत्यादि नहीं लिख सकेंगे। ऐसे कुल 27 विधायकों के नाम जिनमें चार मंत्री भी सम्मिलित हैं, विधानसभा सचिवालय ने बदल दिये हैं ताकि विधानसभा के अभिलेखों में उनके मूल नाम एवं कुल नाम ही अंकित हो सकें तथा पत्र-व्यवहार में आसानी हो सके। इससे अब विभिन्न प्रयोजनों से प्रयुक्त किये जा रहे नामों में एकरुपता न होने से कई प्रकार की विसंगतियां उत्पन्न नहीं होंगी। ऐसा विचारोपरान्त विनिर्धारित किया गया है।
मंत्रिपरिषद सदस्यों में अब जहां हरसूद जिला खण्डवा के कुवंर जिय शाह का नाम सिर्फ विजय शाह हो गया है वहां बालाघाट जिलजा बालाघाट के गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन का नाम सिर्फ गौरीशंकर बिसेन हो गया है। इसी प्रकार मंत्री अंतर सिंह राघवजी आर्य सेंधवा जिला बड़वानी का नाम केवल अंतर सिंह आर्य हो गया है वहां राज्य मंत्री दीपक कैलाश जोशी हाटपिपल्या जिला देवास का नाम केवल दीपक जोशी हो गया है।
इसी प्रकार 23 अन्य विधायकों के नाम भी विधानसभा सचिवालय ने बदल दिये हैं। इनमें अब नाम कुक्षी जिला धार के सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल का सुरेंद्र सिंह बघेल, धार जिला धार की श्रीमती नीना विक्रम वर्मा का श्रीमती नीना वर्मा, देपालपुरा जिला इंदौर के मनोज निर्भय सिंह पटेल का मनोज सिंह पटेल, पानसेमल जिला बड़वानी के दीवान सिंह विठ्ठल पटेल का दीवान सिंह पटेल, बड़वाह जिला खरगौन के हितेन्द्र सिंह ध्यान सिंह सोलंकी का हितेन्द्र सिंह सोलंकी, नेपानगर जिला बुरहानपुर के राजेन्द्र श्यामलाल दादू का राजेन्द्र दादू, पंधाना जिला खण्डवा की श्रीमती योगिता नवलसिंग बोरकर का श्रीमती योगिता बोरकर, खातेगांव जिला देवास के आशीष गोविन्द शर्मा का आशीष शर्मा, सोनकच्छ जिला देवास के राजेन्द्र फूलचन्द वर्मा का राजेन्द्र वर्मा, भैंसदेही जिला बैतूल के महेन्द्र केशर सिंह चौहान का महेन्द्र चौहान,बैतूल जिला बैतूल के हेमंत विजय खण्डेलवाल का हेमंत खण्डेलवाल, केवलारी जिला सिवनी के रजनीश हरवंश सिंह का रजनीश सिंह, लांजी जिला बालाघाट की सुश्री हिना लिखीराम कांवरे का सुश्री हिना कांवरे, मंडला जिला मंडला के प्रो. संजीव छोटेलाल उईके का संजीव उईके, बहोरीबंद जिला कटनी के कुंवर सौरभ सिंह का सौरभ सिंह, मुड़वारा जिला कटनी के संदीप श्रीप्रकाश जायसवाल का संदीप जायसवाल, मानपुर जिला उमरिया की कुमारी मीना सिंह माण्डवे का कुमारी मीना सिंह, सेमरिया जिला रीवा की श्रीमती नीलम अभय मिश्रा का श्रीमती नीलम मिश्रा, राजनगर जिला छतरपुर के कुंवर विक्रम सिंह का विक्रम सिंह, खरगापुर जिला टीकमगढ़ की श्रीमती चन्दा सिंह गौर का श्रीमती चन्दा गौर, पृथ्वीपुर जिला टीकमगढ़ की श्रीमती अनीता सुनील नायक का श्रीमती अनीता नायक, नरयावली जिला सागर के इंजीनियर प्रदीप लारिया का प्रदीप लारिया तथा सुमावली जिला मुरैना के नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार का सत्यपाल सिंह सिकरवार हो गया है।
सिर्फ एक मंत्री का सम्पत्ति विवरण
भोपाल। मप्र विधानसभा में हर साल मंत्रिपरिषद के सदस्यों द्वारा सम्पत्ति विवरण रखे जाने का चलन है। परन्तु इस साल वर्ष 2015 में अब तक सिर्फ मंत्री जयंत मलैया ने ही अपनी एवं धर्मपत्नी श्रीमती सुधा मलैया का सम्पत्ति विवरण विधानसभा सचिवालय को प्रेषित किया है। मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों ने अब तक इस साल का अपना सम्पत्ति विवरण प्रस्तुत नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल में अब तक पहली बार ही किसी मंत्री ने अपना सम्पत्ति विवरण दिया है। अन्यथा वर्ष 2014 में भी किसी ने भी सम्पत्ति विवरण नहीं रखा था।
डॉ नवीन जोशी
भोपाल।अब मप्र विधानसभा के सदस्य जिनमें मंत्रिपरिषद सदस्य भी शामिल हैं, अपने नामों के साथ उपनाम, तखल्लुस, पिता या पति का नाम, घरेलू नाम, दर्जा इत्यादि नहीं लिख सकेंगे। ऐसे कुल 27 विधायकों के नाम जिनमें चार मंत्री भी सम्मिलित हैं, विधानसभा सचिवालय ने बदल दिये हैं ताकि विधानसभा के अभिलेखों में उनके मूल नाम एवं कुल नाम ही अंकित हो सकें तथा पत्र-व्यवहार में आसानी हो सके। इससे अब विभिन्न प्रयोजनों से प्रयुक्त किये जा रहे नामों में एकरुपता न होने से कई प्रकार की विसंगतियां उत्पन्न नहीं होंगी। ऐसा विचारोपरान्त विनिर्धारित किया गया है।
मंत्रिपरिषद सदस्यों में अब जहां हरसूद जिला खण्डवा के कुवंर जिय शाह का नाम सिर्फ विजय शाह हो गया है वहां बालाघाट जिलजा बालाघाट के गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन का नाम सिर्फ गौरीशंकर बिसेन हो गया है। इसी प्रकार मंत्री अंतर सिंह राघवजी आर्य सेंधवा जिला बड़वानी का नाम केवल अंतर सिंह आर्य हो गया है वहां राज्य मंत्री दीपक कैलाश जोशी हाटपिपल्या जिला देवास का नाम केवल दीपक जोशी हो गया है।
इसी प्रकार 23 अन्य विधायकों के नाम भी विधानसभा सचिवालय ने बदल दिये हैं। इनमें अब नाम कुक्षी जिला धार के सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल का सुरेंद्र सिंह बघेल, धार जिला धार की श्रीमती नीना विक्रम वर्मा का श्रीमती नीना वर्मा, देपालपुरा जिला इंदौर के मनोज निर्भय सिंह पटेल का मनोज सिंह पटेल, पानसेमल जिला बड़वानी के दीवान सिंह विठ्ठल पटेल का दीवान सिंह पटेल, बड़वाह जिला खरगौन के हितेन्द्र सिंह ध्यान सिंह सोलंकी का हितेन्द्र सिंह सोलंकी, नेपानगर जिला बुरहानपुर के राजेन्द्र श्यामलाल दादू का राजेन्द्र दादू, पंधाना जिला खण्डवा की श्रीमती योगिता नवलसिंग बोरकर का श्रीमती योगिता बोरकर, खातेगांव जिला देवास के आशीष गोविन्द शर्मा का आशीष शर्मा, सोनकच्छ जिला देवास के राजेन्द्र फूलचन्द वर्मा का राजेन्द्र वर्मा, भैंसदेही जिला बैतूल के महेन्द्र केशर सिंह चौहान का महेन्द्र चौहान,बैतूल जिला बैतूल के हेमंत विजय खण्डेलवाल का हेमंत खण्डेलवाल, केवलारी जिला सिवनी के रजनीश हरवंश सिंह का रजनीश सिंह, लांजी जिला बालाघाट की सुश्री हिना लिखीराम कांवरे का सुश्री हिना कांवरे, मंडला जिला मंडला के प्रो. संजीव छोटेलाल उईके का संजीव उईके, बहोरीबंद जिला कटनी के कुंवर सौरभ सिंह का सौरभ सिंह, मुड़वारा जिला कटनी के संदीप श्रीप्रकाश जायसवाल का संदीप जायसवाल, मानपुर जिला उमरिया की कुमारी मीना सिंह माण्डवे का कुमारी मीना सिंह, सेमरिया जिला रीवा की श्रीमती नीलम अभय मिश्रा का श्रीमती नीलम मिश्रा, राजनगर जिला छतरपुर के कुंवर विक्रम सिंह का विक्रम सिंह, खरगापुर जिला टीकमगढ़ की श्रीमती चन्दा सिंह गौर का श्रीमती चन्दा गौर, पृथ्वीपुर जिला टीकमगढ़ की श्रीमती अनीता सुनील नायक का श्रीमती अनीता नायक, नरयावली जिला सागर के इंजीनियर प्रदीप लारिया का प्रदीप लारिया तथा सुमावली जिला मुरैना के नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार का सत्यपाल सिंह सिकरवार हो गया है।
सिर्फ एक मंत्री का सम्पत्ति विवरण
भोपाल। मप्र विधानसभा में हर साल मंत्रिपरिषद के सदस्यों द्वारा सम्पत्ति विवरण रखे जाने का चलन है। परन्तु इस साल वर्ष 2015 में अब तक सिर्फ मंत्री जयंत मलैया ने ही अपनी एवं धर्मपत्नी श्रीमती सुधा मलैया का सम्पत्ति विवरण विधानसभा सचिवालय को प्रेषित किया है। मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों ने अब तक इस साल का अपना सम्पत्ति विवरण प्रस्तुत नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल में अब तक पहली बार ही किसी मंत्री ने अपना सम्पत्ति विवरण दिया है। अन्यथा वर्ष 2014 में भी किसी ने भी सम्पत्ति विवरण नहीं रखा था।
No comments:
Post a Comment