Toc News
नरसिंहपुर, 31 अगस्त 015. जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में प्रतिष्ठित कम्पनियों ने आकर अपनी आवश्यकतानुसार युवाओं का चयन किया।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेले में कुल 216 आवेदकों का चयन किया गया। विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित आवेदकों में आई सेक्ट गाडरवारा द्वारा 8 आवेदकों का चयन, नव किसान बायो केमिकल द्वारा 32 आवेदकों का चयन, एलएण्डटी कंसट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट गुजरात द्वारा 70 आवेदकों का चयन, लाईफ इंशयोरेंस कम्पनी नरसिंहपुर द्वारा 5 आवेदकों का चयन, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर द्वारा 61 आवेदकों का चयन और जीफोरएस सिक्यूर सॉल्यूशन गुड़गांव द्वारा 40 आवेदकों का चयन किया गया।
नरसिंहपुर, 31 अगस्त 015. जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में प्रतिष्ठित कम्पनियों ने आकर अपनी आवश्यकतानुसार युवाओं का चयन किया।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेले में कुल 216 आवेदकों का चयन किया गया। विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित आवेदकों में आई सेक्ट गाडरवारा द्वारा 8 आवेदकों का चयन, नव किसान बायो केमिकल द्वारा 32 आवेदकों का चयन, एलएण्डटी कंसट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट गुजरात द्वारा 70 आवेदकों का चयन, लाईफ इंशयोरेंस कम्पनी नरसिंहपुर द्वारा 5 आवेदकों का चयन, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर द्वारा 61 आवेदकों का चयन और जीफोरएस सिक्यूर सॉल्यूशन गुड़गांव द्वारा 40 आवेदकों का चयन किया गया।
No comments:
Post a Comment