महू से बड़ी ख़बर।
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब भारतीय सेना के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. मध्यप्रदेश के इंदौर के नजदीक महू में पदस्थ सेना के अफसरों द्वारा फेसबुक पर एक महिला के साथ सेक्सी चैट करने का मामला सामने आया है, जिसमें उन्होंने कई जानकारियां लीक कर दीं हैं.
दरसअल, हाल ही में भारतीय सेना के अफसरों को एक महिला के साथ फेसबुक पर सेक्स से जुड़ी चैटिंग में लिप्त पाया गया था. जिसमें सेना के कर्नल, मेजर और लेफ्टिनेंट रैंक के अफसर शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि इस मामले में दोषी अफसरों में से एक मध्यप्रदेश के इंदौर के नजदीक महू में आर्मी वार कॉलेज में इंस्ट्रक्टर है. वहीं, दूसरा अफसर सेकंड राजपूत बटालियन में मेजर है, जबकि तीसरा अफसर आर्मी ऑर्डिनैंस कॉर्प्स का लेफ्टिनेंट है और थर्ड राजपूत बटालियन से अटैच है.
अफसरों ने चैटिंग के दौरान महिला को अपनी पहचान बताई और सेना के यूनिट की लोकेशन और कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी हैं. जांच में यह पाया गया है कि ऑफिस के काम के दौरान ये हरकतें हुई हैं. यही नहीं, अफसरों ने गंदी चैट के बदले भारतीय सेना और खुद से जुड़ीं गोपनीय और महत्वपूर्ण जानकारियां लीक कर दी हैं.
मिलिट्री के नियमों के मुताबिक, सुरक्षा से जुड़ा प्रोटोकॉल तोड़ने पर ये अफसर अब पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं. अब फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट्स पर सक्रिय सेना के अफसरों पर ऐसा ही संदेह बढ़ता जा रहा है।
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब भारतीय सेना के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. मध्यप्रदेश के इंदौर के नजदीक महू में पदस्थ सेना के अफसरों द्वारा फेसबुक पर एक महिला के साथ सेक्सी चैट करने का मामला सामने आया है, जिसमें उन्होंने कई जानकारियां लीक कर दीं हैं.
दरसअल, हाल ही में भारतीय सेना के अफसरों को एक महिला के साथ फेसबुक पर सेक्स से जुड़ी चैटिंग में लिप्त पाया गया था. जिसमें सेना के कर्नल, मेजर और लेफ्टिनेंट रैंक के अफसर शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि इस मामले में दोषी अफसरों में से एक मध्यप्रदेश के इंदौर के नजदीक महू में आर्मी वार कॉलेज में इंस्ट्रक्टर है. वहीं, दूसरा अफसर सेकंड राजपूत बटालियन में मेजर है, जबकि तीसरा अफसर आर्मी ऑर्डिनैंस कॉर्प्स का लेफ्टिनेंट है और थर्ड राजपूत बटालियन से अटैच है.
अफसरों ने चैटिंग के दौरान महिला को अपनी पहचान बताई और सेना के यूनिट की लोकेशन और कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी हैं. जांच में यह पाया गया है कि ऑफिस के काम के दौरान ये हरकतें हुई हैं. यही नहीं, अफसरों ने गंदी चैट के बदले भारतीय सेना और खुद से जुड़ीं गोपनीय और महत्वपूर्ण जानकारियां लीक कर दी हैं.
मिलिट्री के नियमों के मुताबिक, सुरक्षा से जुड़ा प्रोटोकॉल तोड़ने पर ये अफसर अब पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं. अब फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट्स पर सक्रिय सेना के अफसरों पर ऐसा ही संदेह बढ़ता जा रहा है।
No comments:
Post a Comment