Toc News @ neemach
नीमच । मनासा पुलिस ने रविवार सुबह डोडाचूरा की तस्करी की बडी खेप पकडी है। इसमें छोटे प्यादे नहीं बल्कि बडे रसूखदार लोग पकडाए है। जो भाजपा से जुडे है। जैसे ही ये आरोपी पकडाए तो इनके आका भी हरकत में आ गए और नीमच से मंदसौर में खलबली मच गई। इन्हें बचाने के लिए खूब प्रयास किए, किन्तु तस्करी में लिप्त् आरोपी बच नहीं सके और पुलिस ने इनके गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिंद्रा पिकअप गाडी एमपी 14 जीबी 1458 से 272 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। आरोपी अंतिम जैन, आशीष उर्फ कपील पाटीदार, पर्वतलाल, जितेंद्र खटिक, भारतसिंह चंद्रावत, भरतकुमार पिता औंकारलाल जोशी निवाासी पिपलियामंडी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनासा क्षेत्र से डोडाचूरा भरकर मंदसौर ले जा रहे थे। आरोपी भरत जोशी पिपलियामंडी से भाजपा नेता है वह मंडल उपाध्यक्ष भी रह चुका है। बताया जा रहा है कि मंदसौर के एक नेताजी ने कई जतन किए, किन्तु भावगढ मामले में बदनाम चुके नेताजी ने कोई जोखिम नहीं उठाई। बताया जा रहा है कि नीमच और मंदसौर में चल रहे तस्करी के इस नए गिरोह में कई रसूखदार भी आ सकते है। पुलिस इस मामल में जल्द खुलासा करने वाली है।
नीमच । मनासा पुलिस ने रविवार सुबह डोडाचूरा की तस्करी की बडी खेप पकडी है। इसमें छोटे प्यादे नहीं बल्कि बडे रसूखदार लोग पकडाए है। जो भाजपा से जुडे है। जैसे ही ये आरोपी पकडाए तो इनके आका भी हरकत में आ गए और नीमच से मंदसौर में खलबली मच गई। इन्हें बचाने के लिए खूब प्रयास किए, किन्तु तस्करी में लिप्त् आरोपी बच नहीं सके और पुलिस ने इनके गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिंद्रा पिकअप गाडी एमपी 14 जीबी 1458 से 272 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। आरोपी अंतिम जैन, आशीष उर्फ कपील पाटीदार, पर्वतलाल, जितेंद्र खटिक, भारतसिंह चंद्रावत, भरतकुमार पिता औंकारलाल जोशी निवाासी पिपलियामंडी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनासा क्षेत्र से डोडाचूरा भरकर मंदसौर ले जा रहे थे। आरोपी भरत जोशी पिपलियामंडी से भाजपा नेता है वह मंडल उपाध्यक्ष भी रह चुका है। बताया जा रहा है कि मंदसौर के एक नेताजी ने कई जतन किए, किन्तु भावगढ मामले में बदनाम चुके नेताजी ने कोई जोखिम नहीं उठाई। बताया जा रहा है कि नीमच और मंदसौर में चल रहे तस्करी के इस नए गिरोह में कई रसूखदार भी आ सकते है। पुलिस इस मामल में जल्द खुलासा करने वाली है।
No comments:
Post a Comment