Toc news
छिन्दवाडा. कलेक्टर श्री महेशचंद्र चौधरी ने आज दोपहर अचानक ही जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रसूति वार्ड व सामान्य वार्ड के अलावा अन्य वार्डो में जाकर वहा की व्यवस्थायें देखी। उन्होंने मरीजो से उनके स्वास्थ्य व उन्हे दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में बातचीत की । इस दौरान बिना चादर व तकिये के पलंग तथा नियमित चादर व तकिये न बदलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुये सिस्टर इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इतना ही नही एक नर्स द्वारा प्रसव के लिये पैसे लिये जाने की शिकायत पर इसे दंडनीय अपराध मानते हुये उसे भी निलंबित कर दिया गया। मेंटनेंस व पर्यावरणीय वातावरण अनकूल नही होने पर संबंधित चार चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस के साथ अस्पताल में समुचित प्रबंध नही होने पर सिविल सर्जन को भी कारण बताओं सूचना पत्र देने को कहा।
छिन्दवाडा. कलेक्टर श्री महेशचंद्र चौधरी ने आज दोपहर अचानक ही जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रसूति वार्ड व सामान्य वार्ड के अलावा अन्य वार्डो में जाकर वहा की व्यवस्थायें देखी। उन्होंने मरीजो से उनके स्वास्थ्य व उन्हे दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में बातचीत की । इस दौरान बिना चादर व तकिये के पलंग तथा नियमित चादर व तकिये न बदलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुये सिस्टर इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इतना ही नही एक नर्स द्वारा प्रसव के लिये पैसे लिये जाने की शिकायत पर इसे दंडनीय अपराध मानते हुये उसे भी निलंबित कर दिया गया। मेंटनेंस व पर्यावरणीय वातावरण अनकूल नही होने पर संबंधित चार चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस के साथ अस्पताल में समुचित प्रबंध नही होने पर सिविल सर्जन को भी कारण बताओं सूचना पत्र देने को कहा।
No comments:
Post a Comment