Toc news
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 फरवरी को आयोजित किसान महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को मुख्य सचिव अंटोनी डिसा और कृषि विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने करीब तीस जिलों के कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना और आत्मा योजना के तहत जिलों को पैसा भेजा जा रहा है। प्रत्येक किसान पर लगभग 400 रुपए व्यय होंगे। इसमें उनका आना-जाना और खान-पान भी शामिल है। साढ़े चार हजार से लेकर पांच हजार बसों की व्यवस्था होगी।
कॉन्फ्रेंस में आयोजन स्थल शेरपुर (सीहोर) से 400 किमी के दायरे में जो भी जिले आते हैं, उन्हें किसानों की संख्या जुटाने के लक्ष्य भी दिए गए। भोपाल, विदिशा और राजगढ़ जिलों को 20-20 हजार, सीहोर को 50 हजार, होशंगाबाद व रायसेन को 15 हजार तथा अन्य जिलों को एक से 5 हजार का टार्गेट दिया है। इससे पूर्व सीहोर कलेक्टर सुदाम खाड़े ने आयोजन स्थल शेरपुर का ड्रोन से खींचा गया फोटो पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए बताया।
कॉन्फ्रेंस में आयोजन स्थल शेरपुर (सीहोर) से 400 किमी के दायरे में जो भी जिले आते हैं, उन्हें किसानों की संख्या जुटाने के लक्ष्य भी दिए गए। भोपाल, विदिशा और राजगढ़ जिलों को 20-20 हजार, सीहोर को 50 हजार, होशंगाबाद व रायसेन को 15 हजार तथा अन्य जिलों को एक से 5 हजार का टार्गेट दिया है। इससे पूर्व सीहोर कलेक्टर सुदाम खाड़े ने आयोजन स्थल शेरपुर का ड्रोन से खींचा गया फोटो पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए बताया।
No comments:
Post a Comment