Toc news @ bhopal
गंज बासौदा - नगर की लोक प्रिय असेंट इंग्लिश स्पीकिंग कोचिंग की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता शैलेन्द्र सक्सेना को अंग्रेजी विषय में स्टडी ऑफ़ फिक्शन ऑफ़ अमिताभ घोष एज ए डायस्पोरिक राइटर इन इंडियन इंग्लिश विषय में उनके द्वारा किये गये शोध पर बरकत उल्लाह वि.वि. द्वारा प्रदान की गई है। उनका वायवा अंग्रेजी के विद्वान् गुरुकुल काँगड़ी हरिद्वार के डॉक्टर एम् आर वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने यह शोध कार्य एस एस एल जैन कालेज विदिशा के पूर्व प्राचार्य एवं अंग्रेजी के विद्वान् डॉक्टर ए.के.गंगेले के कुशल मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक पूर्ण किया है। पिछले 15 वर्षों से नगर गंज बासौदा में सफलता पूर्वक असेंट इंग्लिश स्पीकिंग कोचिंग का संचालन कर रहीं श्रीमती मुक्ता सक्सेना अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय ईश्वर की कृपा , माता पिता, समस्त गुरुओं, डॉक्टर ए. के . गंगेले , डॉक्टर मणि मोहन मेहता प्रोफेसर संजय गांधी समृति महाविद्यालय गंज बासौदा रवीन्द्र सक्सेना प्राचार्य एवं शोधार्थी , अपने पति गंज बासौदा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व गंज बासौदा को जिला बनाओ अभियान के संयोजक शैलेन्द्र सक्सेना डायरेक्टर असेंट इंग्लिश स्पीकिंग कोचिंग ,सभी स्टूडेंट्स ,पुत्र अविरल, अग्रिम सभी शुभ चिंतकों को देती हैं।
गंज बासौदा - नगर की लोक प्रिय असेंट इंग्लिश स्पीकिंग कोचिंग की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता शैलेन्द्र सक्सेना को अंग्रेजी विषय में स्टडी ऑफ़ फिक्शन ऑफ़ अमिताभ घोष एज ए डायस्पोरिक राइटर इन इंडियन इंग्लिश विषय में उनके द्वारा किये गये शोध पर बरकत उल्लाह वि.वि. द्वारा प्रदान की गई है। उनका वायवा अंग्रेजी के विद्वान् गुरुकुल काँगड़ी हरिद्वार के डॉक्टर एम् आर वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने यह शोध कार्य एस एस एल जैन कालेज विदिशा के पूर्व प्राचार्य एवं अंग्रेजी के विद्वान् डॉक्टर ए.के.गंगेले के कुशल मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक पूर्ण किया है। पिछले 15 वर्षों से नगर गंज बासौदा में सफलता पूर्वक असेंट इंग्लिश स्पीकिंग कोचिंग का संचालन कर रहीं श्रीमती मुक्ता सक्सेना अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय ईश्वर की कृपा , माता पिता, समस्त गुरुओं, डॉक्टर ए. के . गंगेले , डॉक्टर मणि मोहन मेहता प्रोफेसर संजय गांधी समृति महाविद्यालय गंज बासौदा रवीन्द्र सक्सेना प्राचार्य एवं शोधार्थी , अपने पति गंज बासौदा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व गंज बासौदा को जिला बनाओ अभियान के संयोजक शैलेन्द्र सक्सेना डायरेक्टर असेंट इंग्लिश स्पीकिंग कोचिंग ,सभी स्टूडेंट्स ,पुत्र अविरल, अग्रिम सभी शुभ चिंतकों को देती हैं।
No comments:
Post a Comment