👉🏻अमगवाँ गाँव के कुएँ में मिली थी लाश
सिहोरा- खितौला थाना के अमगवाँ गाँव में खेत पर बने कुएँ में 18 फरवरी को सुनील पटेल(40वर्ष) की लाश मिलने के मामले में पोस्टमॉर्डम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत को हत्या होना बताया गया है जिसमे मृतक के सिर,माथे और जबड़े में चोटें लगने की वजह से मौत हुयी है । जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्डम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लोगों पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की धारा 301,302और 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
👉🏻N Iपहले ही जताई थी आशंका
N I ने पहले ही आशंका जाहिर कर हत्या होना बताया था ।मृतक सुनील पटेल 13 फरवरी की रात से गायब हो गया था जबकि युवक की हत्या दो दिन बाद किसी अज्ञात स्थान पर की गयी थी और साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपियों ने लाश को खेत में बने कुएँ में फेंका गया था जिसकी लाश 18 फरवरी को कुएँ में मिली थी लेकिन घटनास्थल से न तो मृतक के टूटे हुए जबड़े के दांत मिले थे और न ही घटना स्थल पर खून मिला था जिसके बाद ज्यादातर हत्या के ही कयास लगाये जा रहे थे पुलिस भी मामले को दुर्घटना नही मान रही थी और पोस्टमॉर्डम रिपोर्ट आने का इन्तजार कर रही थी।ज्ञात हो की पुलिस ने मृतक के दांत और शरीर से निकले खून की तलास करने के लिए घटनास्थल से मिटटी भी उठवा कर लायी थी लेकिन मौके पर दांत नही मिले थे जिसके बाद पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सूक्ष्म बिन्दुओ की जांच शुरू कर है जिसमे पुलिस यह भी मान रही है की युवक की हत्या कर लाश कुएँ में फेकी गई है और इस हत्याकांड में एक से अधिक आरोपी शामिल हैं जिनकी पुलिस तलास में जुट गई है।
👉🏻यह था मामला
खितौला थाना के ग्राम हरसिंघ्घी से मृतक सुनील पटेल पिता रामचरण (40वर्ष) दोस्त की बरात 13 फ़रवरी को अमगवाँ गाँव गया हुआ था जिसके बाद युवक सभी बरातियों के बीच रात के साढ़े बारह बजे तक देखा गया था लेकिन बारात से वापस घर नही लौटा था रिपोर्ट खितौला थाने में 16 फ़रवरी को गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी थी । जिसके बाद युवक की लाश 18 फ़रवरी को अमगवाँ गाँव के खेत में बने कुएँ में मिली थी जो की गाँव से काफी दूर था।
इनका कहना
पोस्टमॉर्डम रिपोर्ट में युवक की लाश मिलने के दो दिन पहले हत्या कर कुएँ में फेका गया है जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलास की जा रही है।
ललित गर्ग
जांचकर्ता एसआई खितौला थाना
No comments:
Post a Comment