Toc News
ग्वालियर। छोटे से कस्बे के पंचायत CEO के निवास पर लोकायुक्त कार्रवाई में पेट्रोल पंप समेत करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है।करैरा जनपद पंचायत के CEO रहने के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप में श्रीवास्तव को संभागायुक्त के आदेश से निलंबित किया गया था। लोकायुक्त की टीम अभी भी श्रीवास्तव के निवास पर छानबीन कर रही है। ये मिला कार्रवाई में....
शिवपुरी जिले के करैरा जनपद पंचायत के निलंबित CEO शिवकुमार श्रीवास्तव के ग्वालियर स्थित मकान पर पर लोकायुक्त टीम ने बुधवार सुबह छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त की टीम ने श्रीवास्तव के किराएदार के कमरे में छिपाकर रखी गई नगदी व कुछ जेवरात बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपी के घर से कई रजिस्ट्रियां, लॉकर की दो चाबियां और 3 लाख 22 हजार नकद मिला है।
20 करोड़ की संपत्ति मिली सीईओ के घर से
श्रीवास्तव के ग्वालियर व भोपाल में मकान होने के अलावा ग्वालियर में दो प्लाट और पत्नी के नाम एक पेट्रोल पंप होने का भी खुलासा हुआ है। शिवकुमार के घर से अब तक की कार्रवाई में 68 लाख की फिक्स डिपाजिट, 60 बीघा जमीन के दस्तावेज और बैंक एकाउंट में 26 लाख भी मिले हैं। लोकायुक्त की टीम ने अब तक श्रीवास्तव के नाम बीएसएफ कॉलोनी में तीन प्लाट, भोपाल में एक फ्लैट के कागजात और करीब 20 करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया है।
पत्नी ने लगाया संभागायुक्त पर आरोप
कार्रवाई के दौरान श्रीवास्तव घर पर मौजूद नहीं थे, वहां केवल उनकी पत्नी ब्रजेश मौजूद थीं। शिवकुमार अभी दिल्ली में बताए जा रहे हैं, उनकी पत्नी ब्रजेश ने इस रेड के मामले में संभागायुक्त केके खरे पर आरोप लगाया है, ब्रजेश के मुताबिक संभागायुक्त खरे ने ही उनके पति को बिना कारण पहले जेल भिजवाया, अब उन्होंने ही हमारे घर पर भी छापा पड़वाया है।
ग्वालियर। छोटे से कस्बे के पंचायत CEO के निवास पर लोकायुक्त कार्रवाई में पेट्रोल पंप समेत करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है।करैरा जनपद पंचायत के CEO रहने के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप में श्रीवास्तव को संभागायुक्त के आदेश से निलंबित किया गया था। लोकायुक्त की टीम अभी भी श्रीवास्तव के निवास पर छानबीन कर रही है। ये मिला कार्रवाई में....
शिवपुरी जिले के करैरा जनपद पंचायत के निलंबित CEO शिवकुमार श्रीवास्तव के ग्वालियर स्थित मकान पर पर लोकायुक्त टीम ने बुधवार सुबह छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त की टीम ने श्रीवास्तव के किराएदार के कमरे में छिपाकर रखी गई नगदी व कुछ जेवरात बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपी के घर से कई रजिस्ट्रियां, लॉकर की दो चाबियां और 3 लाख 22 हजार नकद मिला है।
20 करोड़ की संपत्ति मिली सीईओ के घर से
श्रीवास्तव के ग्वालियर व भोपाल में मकान होने के अलावा ग्वालियर में दो प्लाट और पत्नी के नाम एक पेट्रोल पंप होने का भी खुलासा हुआ है। शिवकुमार के घर से अब तक की कार्रवाई में 68 लाख की फिक्स डिपाजिट, 60 बीघा जमीन के दस्तावेज और बैंक एकाउंट में 26 लाख भी मिले हैं। लोकायुक्त की टीम ने अब तक श्रीवास्तव के नाम बीएसएफ कॉलोनी में तीन प्लाट, भोपाल में एक फ्लैट के कागजात और करीब 20 करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया है।
पत्नी ने लगाया संभागायुक्त पर आरोप
कार्रवाई के दौरान श्रीवास्तव घर पर मौजूद नहीं थे, वहां केवल उनकी पत्नी ब्रजेश मौजूद थीं। शिवकुमार अभी दिल्ली में बताए जा रहे हैं, उनकी पत्नी ब्रजेश ने इस रेड के मामले में संभागायुक्त केके खरे पर आरोप लगाया है, ब्रजेश के मुताबिक संभागायुक्त खरे ने ही उनके पति को बिना कारण पहले जेल भिजवाया, अब उन्होंने ही हमारे घर पर भी छापा पड़वाया है।
No comments:
Post a Comment