कमिश्नर ने कहा की रिटायरमेंट के बाद अब मै समाजसेवी बनकर काम करूँगा...
बमीठा में कमिश्नर आर.के माथुर के रिटायरमेंट पर विदाई समाहरो का कार्यक्रम रखा गया, जिसमे पत्रकारो द्वारा कमिश्नर आर.के माथुर, कलेक्टर डॉ.मसूद अख्तर, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, SDOP इसरार मंसूरी, SDM राजनगर सोनिया मीना, राजनगर CEO जय शंकर तिवारी, जिला पंचयात अघ्यक्ष राजेश प्रजापति, राजनगर तहसीलदार बलबीर रमण, बमीठा TI कमलेश साहू का शाल श्रीफल से उनका सम्मान किया गया, जिस मौके पर पत्रकर्ता के क्षेत्र में कार्य कर रहे पत्रकारो का सम्मान अथितिओ और कमिश्नर द्वारा किया गया, जिसमें मनोज सोनी, राकेश रिछारिया, देवेन्द्र चतुर्वेदी,राज पटैरिया, नरेंद्र सिंह परमार, सुनील उपाध्याय, भास्कर पाठक, बंटी जैन, विनोद मिश्रा, मुरसलिम खान, आशीष सैनी, अभिनास तिवारी, नूतन सोनी, राघवेंद्र रिछारिया, आईसीना पत्रकार का बैच पहनाकर पत्रकारो को समान्नित किया गया, और कहा की पत्रकारो और अधिकारियो के बीच आपसी तालमेल बना रहे और इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए, और बमीठा में आईसीना पत्रकार संगठन के कार्यालय का उदघाटन भी अथितिओ द्वारा किया गया।
बमीठा में कमिश्नर आर.के माथुर के रिटायरमेंट पर विदाई समाहरो का कार्यक्रम रखा गया, जिसमे पत्रकारो द्वारा कमिश्नर आर.के माथुर, कलेक्टर डॉ.मसूद अख्तर, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, SDOP इसरार मंसूरी, SDM राजनगर सोनिया मीना, राजनगर CEO जय शंकर तिवारी, जिला पंचयात अघ्यक्ष राजेश प्रजापति, राजनगर तहसीलदार बलबीर रमण, बमीठा TI कमलेश साहू का शाल श्रीफल से उनका सम्मान किया गया, जिस मौके पर पत्रकर्ता के क्षेत्र में कार्य कर रहे पत्रकारो का सम्मान अथितिओ और कमिश्नर द्वारा किया गया, जिसमें मनोज सोनी, राकेश रिछारिया, देवेन्द्र चतुर्वेदी,राज पटैरिया, नरेंद्र सिंह परमार, सुनील उपाध्याय, भास्कर पाठक, बंटी जैन, विनोद मिश्रा, मुरसलिम खान, आशीष सैनी, अभिनास तिवारी, नूतन सोनी, राघवेंद्र रिछारिया, आईसीना पत्रकार का बैच पहनाकर पत्रकारो को समान्नित किया गया, और कहा की पत्रकारो और अधिकारियो के बीच आपसी तालमेल बना रहे और इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए, और बमीठा में आईसीना पत्रकार संगठन के कार्यालय का उदघाटन भी अथितिओ द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment