TOC NEWS Nov 02, 2016,
चीन के लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म तियान या यी पर छपे एक ब्लॉग ने पूरे सोशल मीडिया में धूम मचा दी है. दरअसल इस ब्लॉग में एक ऐसी लड़की की कहानी बताई गई है जिसने अपना घर खरीदने के लिए 20 बॉयफ्रेंड बनाए और उन्हीं की मदद से इसने अपना खुद का घर खरीद लिया।
चीन के शेनजेन की रहने वाली शियोअली को घर खरीदने के लिए £14,000 (14 हजार ब्रिटिश पाउंड) की जरूरत थी. इसके लिए उसने अपने 20 बॉयफ्रेंड को आईफोन 7 देने के लिए राजी किया. इस तरह से उसके पास 20 आईफोन हो गए. इसके बाद शियोओली ने इस सभी आईफोन को ‘हुई शाउ नाओ’ नाम की वेबसाइट पर बेच दिया और फोन के पैसों से घर खरीद लिया। शियोअली ने अपने 20 बॉयफ्रेंड्स द्वारा गिफ्ट किए गए आईफोन को बेचकर 1 लाख 15 हजार रुपये कमाए. शियोअली की दोस्त की मानें तो वो एक साधारण परिवार से थी. उसके पिता मजदूर थे, ऐसे में उसे अपना घर बनाना था और शायद इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया।
आप सभी मित्रों का TOC NEWS वेब पेज पर स्वागत हैं, आपको समय समय पर खबरे मिलती रहे हमारा प्रयास हैं, आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें http://tocnews.org/
No comments:
Post a Comment