TOC NEWS @ Nov 02, 2016,
कोल्हापुर, महाराष्ट्र। क्या कार रिपेयर करने वाला एक मामूली मैकेनिक, हेलिकॉप्टर की मरम्मत कर सकता है? जाहिर है, आपका जवाब ना ही होगा, पर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में यह कारनामा कर दिखाया मैकेनिक इम्तियाज मोमिन और उनके भाई यूसुफ ने।
उन्होंने खराब पड़े एक हेलिकॉप्टर की मरम्मत कर के उसे उड़ने लायक बना दिया। हुआ यूं कि शुक्रवार को चेन्नै से कुछ लोग हेलिकॉप्टर से डॉ डीवाई पाटिल एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन संजय पाटिल से मिलने कोल्हापुर आए थे। अचानक उन्हें पता चला कि उनके हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार चूंकि कोल्हापुर में हेलिकॉप्टर ठीक कराने की सुविधा नहीं है, तो संजय पाटिल ने हेलिकॉप्टर ठीक करने के लिए इम्तियाज मोमिन को बुलवा लिया। इम्तियाज तुरंत पाटिल की भव्य कोठी के अंदर बने हेलीपैड पर पहुंचे, उनके साथ उनका भाई यूसुफ भी था। दोनों के हेलिकॉप्टर को ठीक करना तो दूर, उसे इतनी नजदीक से पहले कभी देखा भी नहीं था।
No comments:
Post a Comment