TOC NEWS
राँची । नोट बदलवाने को लेकर हर रोज नए-नए किस्से सुनने को मिल रहे हैं। हर रोज नई घटनाएं हो रही हैं। ऐसी ही एक घटना घटी खरसावां में जहां पुराने नोट नहीं बदलवाने पर नक्सलियों ने साईं नर्सिंग होम के मालिक योगेश मिश्रा की हत्या कर दी।
घटना खरसावां के कुचाई के पास की है। जहां नक्सलियों ने पहले योगेश के शरीर को दागा, फिर पेट चीर कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी मधुमिता मिश्रा को योगेश ने फोन पर बताया था कि उन पर नोट बदलने का प्रेशर है, जो वे कर नहीं सकते। हालांकि, दबाव कौन डाल रहा था, उन्होंने नाम नहीं बताया।
क्या है पूरा मामला
योगेश सोमवार दोपहर 3 बजे बोलेरो से नर्स बालेन टोप्पो के साथ मुर्गा लेने पांडाडीह गांव जा रहे थे। बिगंपुटा चंपद गांव के बीच नक्सलियों ने उन्हें घेर लिया। आंखों पर पट्टी बांधकर जंगल में ले गए। शाम 6.30 बजे तक योगेश को कड़ी यातनाएं दी। उन्हें पीटा। कपड़े उतारकर शरीर पर जगह-जगह दागा। पेट चीर दिया गया, फिर तेज धार हथियार से हत्या कर दी। बोलेरो में आग लगा दी और शव वहीं रख दिया। नर्स को जाने दिया। मौके पर पर्चे मिले हैं, जिसमें योगेश को एसपीओ बताया गया है। मुखबिरी करने वालों को ऐसा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।
फिलहाल सरायकेला-खरसावां के एसपी, इंद्रजीत महथा ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। सूचना है कि योगेश की नक्सलियों से बातचीत होती थी। शाम को उन्हें जंगल की ओर नहीं जाना चाहिए था। वे किन परिस्थितियों में देर शाम को जंगल गए? मामला नोट बदलने का भी हो सकता है। इस दिशा में हम अनुसंधान कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment