TOC NEWS
नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'नोटबंदी आज़ाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। बड़े लोगों से पैसे खाकर आम जनता को भूखे लाइन में खड़ा किया। मोदी जी ने देश के साथ धोखा किया है।' आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए अन्य ट्वीट में लिखा, 'बिडला ने मोदी जी को पैसे दिए इसके काग़ज़ मैंने कल विधान सभा में रखे थे। अभी तक भाजपा चुप है। भाजपा के पास कोई जवाब नहीं।'
पीएम मोदी की मां के लाइन में लगकर नोट बदलवाने को लेकर भी अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोला। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा 'मोदीजी ने राजनीति के लिए मां को लाइन में लगा ठीक नहीं किया। कभी लाइन में लगना हो तो मैं ख़ुद लाइन में लगूंगा, मां को लाइन में नहीं लगाऊंगा।
बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी की 97 वर्षीय मां हीराबेन करेंसी बदलवाने के लिए खुद चलकर गांधीनगर के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में पहुंची थीं।
No comments:
Post a Comment