TOC NEWS
मुरैना। शुक्रवार रात को अज्ञात लोगों ने सब्जी मंडी के आसपास दुकानों के बाहर रखी नमक की बोरियों को लूट लिया। हालांकि कुछ दुकानदारों ने एक दो बोरी नमक छीना लिया। लोग नमक की बोरियों को लोडिंग वाहन में लेकर भाग गए। वहीं शनिवार सुबह शहर में नमक की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग गई और वे बोरी की बोरी नमक की खरीदकर ले जा रहे थे।
ऐसा तब हुआ जब शुक्रवार को टीवी पर उत्तरप्रदेश व दिल्ली में नमक की बोरियों को लूटने व उनके दाम बढ़ने की खबर के बाद हुआ। लोगों में अफवाह फैली कि नमक की किल्लत हो गई है। इसलिए लोग बाजार से नमक खरीदने में जुट गए। यह हुआ शुक्रवार रात में शुक्रवार रात करीब आठ बजे सभी टीवी चैनलों पर खबर उत्तरप्रदेश व दिल्ली में नमक को लेकर हुई घटनाओं की खबर प्रसारित हुई।
इसके बाद करीब आठ-दस लोग रात सवा दस बजे सब्जी मंडी में पहुंचे। मंडी के आसपास की दुकानों के बाहर रखी नमक की बोरियों को उठाकर लोडिंग वाहनों में रख लिया। इसी दौरान कुछ दुकानदार जो वहीं रहते थे, आ गए और विरोध किया तो उनकी कुछ बोरियों को छोड़कर लोडिंग से वे लोग भाग निकले। इस घटना के बाद शहर के तकरीबन सभी दुकानदार सतर्क हो गए और उन्होंने नमक की बोरियों को दुकानों के अंदर रख लिया। रात में ही दुकानों से नमक खरीदने लगे लोग रात में जो दुकानें खुली थीं, वहां से लोग नमक खरीदने लगे।
मौका देखकर दुकानदारों ने भी नमक की कीमत बढ़ा दी। लोग एक थैली को पांच से 20 रुपए तक महंगे दामों में बेच रहे थे। सुबह भी करीब 11 बजे तक यही माहौल शहर में रहा। सुबह थोक में खरीदा लोगों ने नमक सुबह जीवाजीगंज सहित अन्य जगहों पर जहां पर नमक की थोक की दुकाने हैं। वहां पर लोग पहुंच गए। लोगों ने पांच से 10 तक नमक की बोरियों को खरीद लिया। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जीवाजीगंज के दुकानदार ने रात में ही पहले से आर्डर दिए हुए एक ट्रक नमक मंगाया था। संयोग से ट्रक भी सुबह आया। ट्रक का पूरा नमक सुबह खड़े खड़े बिक गया। नमक चोरी या लूट की शिकायत नहीं कराई दर्ज रात में दुकानों के सामने से नमक चोरी या लूट की घटना की शिकायत किसी भी दुकानदार ने पुलिस से नहीं की। इस वजह से मामले का खुलासा भी नहीं हो सका। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोग सभी दुकानों के सामने से नमक की बोरियों को भरकर ले गए हैं।
वजह नहीं बता पा रहे थे लोग नमक को थोक में खरीदने की वजह लोग नहीं बता पा रहे थे, लेकिन वे नमक को खरीदे जा रहे थे। दुकानदारों ने नमक की जो बोरी 140 रुपए की आती थी, उसके दाम बढ़ाकर 200 रुपए से 250 रुपए कर दिए। इस दाम पर भी लोग नमक खरीद रहे थे। नमक लेने वाले लोगों का कहना था कि रात में टीवी पर बताया था कि नमक का संकट होने वाला है। इसलिए वे नमक खरीद रहे हैं। कहीं नमक नहीं मिला तो वे नोट की तुलना में अधिक परेशान हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment