TOC NEWS
लंदन । जर्मनी के पूर्व तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की पत्नी इवा ब्राउन के नीले निकरों के जोड़े की ब्रिटेन में नीलामी की गई। निकरों की विक्री 3,000 पाउंड में की गई।
इसे भी पढ़ें – भाजपा का विवादास्पद पोस्टर वायरल, मोदी के हाथ में मुलायम, माया और राहुल की गर्दन
नीलामी में जितनी कीमत का अनुमान लगाया गया था यह उससे सात गुना अधिक में बिके हैं। निकर के जोड़े में सोने की रत्नजड़ित अंगूठी, चांदी का आईना लगा बक्सा और चांदी का एक अन्य बक्सा जिसमें अभी भी ब्राउन की लाल लिपस्टिक रखी है। इसे ब्रिटेन के एक निजी संग्रहकर्ता ने खरीदा है। वोरसेस्टरशायर के मालवर्न के फिलीप सेरेल नीलामी घर में नीलामी के लिए रखे गए संग्रह की इन कुछ वस्तुओं की नीलामी को लेकर अनुमान था कि वे लगभग 400 पाउंड में बिकेंगी लेकिन ये 2900 पाउंड में बिकी।
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री का कदम साहसपूर्ण लेकिन 2000 के नोट लाने की क्या जरूरत : गोविंदचार्य
नीलामीकर्ताओं के मुताबिक निकरों पर लेस और रिबन लगी हुई है और इन पर ब्राउन के नाम के पहले अक्षरों के कसीदे किए गए हैं। अंगूठी में दुधिया पत्थर के इर्दगिर्द छह मानिक जड़े हैं, वह 1,250 पाउंड में बिकी जबकि चांदी का लिपस्टिक केस जिस पर `ईबी’ लिखा है वह 360 पाउंड में बिका। ब्राउन और हिटलर की कुछ तस्वीरें 100 पाउंड में बेची गई हैं।
इसे भी पढ़ें – रेलवे टिकट में ब्लैक मनी खपाने वाले जाल में फंसे, दस हजार से ज्यादा रिफंड पर बना ये नियम
No comments:
Post a Comment