TOC NEWS
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मोदी लहर की बदौलत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इतिहास रच सकती है। न्यूज 24-चाणक्य ने एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 403 सीटों में से 285 सीटें मिल सकती है। वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस ने बीजेपी को 251 से 279 सीटें दी है।
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को सर्वे एजेंसियों ने दूसरे स्थान पर रखा है। हालांकि अधिकांश एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिखाया गया है। यानी, राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन सकती है।
न्यूज 24-चाणक्य
बीजेपी को 285 सीट मिलने का अनुमान
कांग्रेस-समाजवादी पार्टी को मिल सकती है 88 सीट
बीएसपी के खाते में जा सकती है 27 सीट
इंडिया टुडे-एक्सिस
बीजेपी को 251-279 सीटें मिलने का अनुमान
कांग्रेस-समाजवादी पार्टी को 88 से 112 सीट मिलने का अनुमान
बीएसपी को 28 से 42 सीटें मिल सकती है
अन्य 6 से 15 सीटें मिल सकती है
एबीपी-लोकनीति-सीएसडीएस
बीजेपी को 164 से 176 सीटें मिलने का अनुमान
समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठबंधन को 156 से 169 सीटें मिलने का अनुमान
बीएसपी को 60 से 72 सीटें मिल सकती है
टाइम्स नाऊ-वीएमआर
बीजेपी को 190 से 210 सीटें जीत सकती है
सपा-कांग्रेस को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान
बीएसपी को 57 से 74 सीटें मिल सकती हैं
अन्य के हिस्से में आठ सीटें मिल सकती है
इंडिया टीवी-सी वोटर
बीजेपी 155 से 167 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है
सपा-कांग्रेस को 133 से 147 सीटें मिलने का अनुमान
बीएसपी को 81 से 93 सीटों पर जीत मिल सकती है
आठ से 20 सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवारों जीत सकते हैं
No comments:
Post a Comment