चेन्नई। आरके नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में AIADMK से निकाले गए टीटीवी दिनाकरण ने बड़ी जीत दर्ज की है। वो इस चुनाव में निर्दलीय लड़े थे। दिनाकरन ने AIADML के ई मधसूदन को 40, 707 वोटों के अंतर से हराया।
दिनाकरण को 89013 वोट मिले, जबकि AIADMK के ई मधुसूदन को 48306 वोट मिले। वहीं DMK के प्रत्याशी को सिर्फ 24651 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में सिर्फ 1417 वोट मिले हैं। इस जीत के साथ ही टीटीवी दिनाकरन तमिलनाडु में सबसे प्रभावशाली नेता के तौर पर उभरे हैं। दिनाकरण की इस जीत को पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी गुट के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
दिनाकरण ने तोड़ा अम्मा का रिकॉर्ड
आरके नगर विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का कब्जा रहा है। उनके निधन के बाद से यह सीट खाली थी जिसके लिए यह उपचुनाव हुआ। इस चुनाव में दिनाकरण ने अम्मा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्हें जयललिता से 1116 वोट मिले हैं। आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में जयललिता ने आरके नगर सीट से ही जीत हासिल की थी। उन्होंने द्रमुक उम्मीदवार शिमला मुथुचोझान को 39,545 मतों के अंतर से पराजित किया था। जबकि, दिनाकरण ने AIADMK के ई मधुसूदन को 40 हजार 707 मतों के अंतर से हराया है।
इन्हें मिले इतने वोट
टीटीवी दिनाकरण- 89013
एआईएडीएमके- 48306
डीएमके- 24651
नोटा- 2373
भाजपा- 1417
दिनाकरण ने कहा- लोगों ने अम्मा का उत्तराधिकारी चुन लिया
दिनाकरन ने कहा कि ''हम असली अन्नाद्रमुक (AIADMS)हैं। आरके नगर के लोगों ने अम्मा (जयललिता) का उत्तराधिकारी चुन लिया है।'' उन्होंने कहा, ''तमिलनाडु के अविनाशी (तिरूपुर) और अरुमानई (कन्याकुमारी) सहित विभिन्न हिस्सों के मेरे हालिया दौरे पर लोगों ने मुझसे कहा था प्रेशर कुकर (आरके नगर चुनाव में उनका पार्टी चिह्न) जीतेगा। जनता इस शासन में बदलाव चाहती है।''
No comments:
Post a Comment