TOC NEWS
पटना। पटना से 150 किमी दूर स्थित दरभंगा जिला है जहां बीजेपी नेता संजय कुमाप महातो का महंगा मोबाइल फोन चोरी हो गया था। चोर था मोहम्मद हसनैन। इस मामले में शिकायत दर्ज की गई और केस को एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मधुबाला देवी हैंडल कर रही थी। जांच में पता चला कि हसनैन अभी भी मोबाइल का यूज कर रहा है। लेकिन कई कोशिशों के बावजूद पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई।
फिर क्या था मधुबाला ने एक प्लान तैयार किया। उसने खुद को उस तरह से पेश किया कि जैसे वह हसनैन के साथ लव अफेयर करना चाहती है। उसने धीरे-धीरे हसनैन को कॉल करना भी शुरू कर दिया। मधुबाला ने अपने मोबाइल फोन का प्रोफाइल फोटो साउथ इंडियन सुपरस्टार नयनतारा का डाल दिया।
मधुबाला के मुताबिक फोटोग्राफ देखने के बाद हसनैन खुशी से पागल हो गया और उससे दरभंगा शहर में एक जगह पर मिलने के लिए सहमत हो गया। आखिरकार जब वह उस जगह पहुंच गया तो सादे कपड़ों में वहां मौजूद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
इस महिला पुलिसकर्मी ने बुर्का पहन रखा था और हसनैन उसे पहचानने में असफल रहा और इस तरह वह पकड़ा गया।
मोहम्मद हसनैन ने अपना अपराध कबूला लेकिन उसने यह भी बताया कि उसने यह मोबाइल एक दूसरे शख्स से 4,500 रुपए में खरीदा था और उसकी दी गई जानकरी से पुलिस ने दूसरे शख्स को भी पकड़ लिया।
बिहार के पुलिस विभाग ने मधुबाला देवी को इनाम देने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment