TOC NEWS
इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति की शंका में रिटायर्ड अपर कलेक्टर आंनद जैन के निवास पर छापा मारा। इधर जैन ने कहा है कि अगर उनके घर मिली संपत्ति में से एक रूपए भी भ्रष्टाचार का निकला तो वे खुद का अपराधी घोषित कर देंगे।
सुबह करीब सवा 6 बजे एसपी दिलीप सोनी और डीएसपी एसएस यादव दल बल के साथ रेडियो कोलोनी में रहने वाले रिटायर्ड अपर कलेक्टर के घर पहुंचे ।
दल ने अपना परिचय देकर वहां पर छापे की कार्रवाई शुरू की। सोनी ने बताया कि प्रांरभिक जानकारी में जैन के यहां के तीन मकान, 3 लॉकर , 4 लाख रूपए नकद, 2 कार और सोने चांदी के जेवर मिले है। उनके 22 बैंक खाते होने की जानकारी मिली है। जिनकी जांच की जा रही है। अभी और भी संपत्ति मिलने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment