TOC NEWS
कल शनिवार को चारा घोटाले के एक और मामले में विशेष सीबीआई कोर्ट बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव समेत बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई राजनेताओं और अधिकारियों के भाग्य का फ़ैसला करेगी. जिस पर अभी बिहार में संशय की स्थिति बनी हुई है. वहीँ सत्ता पक्ष लगातार विपक्ष पर कल होने वाले फैसले को लेकर तंज कास रहा है.
भाजपा के कई कद्दावर नेता के साथ ही साथ जदयू के भी प्रवक्ता भी लालू यादव पर लगातार हमला कर रहे हैं. इसी बीच राजद के कद्दावर नेता शिवानन्द तिवारी ने चारा घोटाला पर आने वाले फैसले को लेकर कहा कि हमें और हमारी पार्टी को न्यायपालिका पर है पूरा भरोसा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चारा घोटाले मामले में लालू यादव को एक साजिश के तहत फंसाया गया है.
कल होने का इंतजार कर लीजिए, 2जी मामले की तरह ही कल लालू यादव भी चारा घोटाले से बरी हो जाएंगे. उधर लालू यादव ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि अगर हमने बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया होता तो हम पर केस ही नहीं होता. तब तो सारा केस खत्म कर देते और ये ही तो उनकी चाल है. केस करके रखो ताकि अगला पकड़कर में रहे. हम डरने वाले हैं और चुप रहने वाले हैं क्या. हम फेस कर रहे हैं और फेस करेंगे.
No comments:
Post a Comment