TOC NEWS
हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना मकान हो. बहुत से लोग जमीन व फ्लैट की बढ़ती हुई कीमतों की वजह से अपना मकान ले पाने में असमर्थ है. पीएम आवास योजना के तहत ऐसे लोगों को अपना घर दिलाना है जो जायज दामों पर अपना मकान ले सकेंगे. इस परियोजना के अंतर्गत 2
करोड़ से ज्यादामकानों का निर्माण किया जा रहा है पूरा निर्माण 2015 से 2022 तक हो जाएगा.
पीएम आवास योजना का उद्देश्य है कि सभी को पक्का मकान मिले. हां इस योजना की कुछ शर्तें जरूर हैं जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. सबसे पहले तो ऐसे लोग जिनके पास इस पहले से घर या पक्का घर है वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.
पहली शर्त
पक्के घर का लाभ उठाने वाले माता-पिता के विवाहित बेटे-बेटियां तो वैसे भी अलग परिवार माने जाते हैं. हालांकि, पति-पत्नी दोनों PMAY का लाभ नहीं ले सकते. यानी, बेटे-बहू या बेटी-दामाद के नाम पर हर हाल में एक ही मकान पर सब्सिडी मिल सकती है. यह उनकी मर्जी होगी कि मकान का मालिकाना हक कोई एक अपने पास रखें या दोनों साथ-साथ.
दूसरी शर्त
प्रधानमंत्री आवास योजना की शर्तों में यह भी कहा गया है कि कमाई करने वाले किसी विवाहित या अविवाहित बालिग सदस्य को अलग परिवार माना जा सकता है, बशर्ते उसके नाम पर देशभर में कहीं कोई पक्का मकान नहीं हो. यानी, पक्का मकान वाले माता-पिता के नौकरीपेशा बेटा और बेटी भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकते हैं, बशर्ते खुद उसके नाम पर देश भर में कहीं कोई पक्का मकान नहीं हो.
तीसरी शर्त
इस योजना के लिए आवेदन के वक्त अविभाजित परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड का नंबर देना जरूरी है. इसमें पति-पत्नी, और अविवाहित बेटे और बेटी शामिल हैं. शादी के बाद बेटा या बेटी इस योजना के लिए अलग से आवेदन कर सकते हैं.
चौथी शर्त
इस योजना की एक और शर्त है कि परिवार के किसी सदस्य को भारत सरकार की किसी योजना के तहत आवास योजना का लाभ ना मिला हो. यदि परिवार में किसी सदस्य को सरकारी योजना के तहत आवास का लाभ मिला है उसके किसी अन्य सदस्य को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सकता है.
No comments:
Post a Comment