दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्राइमरी टीचर, स्पेशल एजुकेशन टीचर, TGT, PGT और अन्य 9232 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें.
संस्थान का नाम
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
पदों के नाम
प्राइमरी टीचर, स्पेशल एजुकेशन टीचर, TGT, PGT
कुल पदों की संख्या
कुल 9232 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
योग्यता
प्राइमरी टीचर/ स्पेशल एजुकेशन टीचर: उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा पास की हो. साथ ही एलीमेंटरी टीचर एजुकेशन, जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स में दो साल का डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएट और CBSE से योग्य CTET होना चाहिए.
TGT/ PGT: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की हो.साथ ही B.Ed. किया हो.
उम्र
प्राइमरी टीचर के लिए 30 साल, स्पेशल एजुकेशन के लिए 32 साल , और TGT 32 साल PGT के लिए 36 साल है.
चुनाव प्रक्रिया
चयन केवल दो टीयर परीक्षाओं पर आधारित होगा. टीयर I परीक्षा केवल शॉर्ट लिस्ट के लिए होगी. टीयर II परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा.
सैलरी
9300 से 34800 रुपये.
महत्वपूर्ण तिथि
31 जनवरी 2018
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment