मुरैना. मुख्यमंत्री हैल्प लाइन पर दर्ज लम्बित शिकायत का निराकरण नहीं करने के आरोप में कैलारस तहसीलदार सर्वेश यादव को चम्बल कमिश्नर डॉ. एम के अग्रवाल ने दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
जारी नोटिस में कहा है कि वार्ड क्रमांक 2 रेल्वे स्टेशन जौरा निवासी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने सी एम हैल्प लाइन पोर्टल पर 2 अगस्त 17 को शिकायत दर्ज की थी
जिसका निराकरण कैलारस तहसीलदार द्वारा एल-1 अधिकारी के रूप में निर्धारित समय अवधि में करना था। इनके द्वारा शिकायत का निराकरण नहीं करने पर 28 अक्टूबर 17 को दर्ज शिकायत का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया था, इसके वावजूद भी शिकायत का निराकरण नहीं किया गया और शिकायत एल 4 पर जा पहुची।
शिकायत का निराकरण नहीं करने तथा आदेशों की अवहेलना करने पर चम्बल कमिश्नर डॉ. एम के अग्रवाल ने तहसीलदार कैलारस श्री सर्वेश यादव के खिलाफ म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण) नियंत्रण तथाअपील नियम 1966 के तहत विधिवत अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
No comments:
Post a Comment