TOC NEWS // तीखी खबरों कर लिए क्लिक करें http://tocnews.org/
टीम इण्डिया इस समय श्रीलंका से ट्वेंटी 20 मैच खेल रही हैं. वहीँ टीम इण्डिया के रेगुलर ओपनर शिखर धवन को अभी टीम से बाहर किया हुआ है और इसके बाद लोकेश राहुल को को ओपनिंग में मौका दिया गया है.
लोकेश राहुल को पहले टीम में कुछ ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और यही कारण भी है यह खिलाड़ी खुद की फॉर्म को साबित नहीं कर पाया है.
लोकेश राहुल के ट्वेंटी 20 रिकार्ड की बात करें तो अभी तक राहुल ने ट्वेंटी 20 के 10 मैच खेले हैं. यहाँ पर 9 पारियों में इनकी बल्लेबाजी आई है और 2 बार यह नॉट आउट रहे हैं. वहीँ इनके बल्ले से ट्वेंटी 20 में 52 की औसत से 365 रन निकले हैं. आपको बता दें कि राहुल की स्ट्राइक रेट भी इस फोर्मेट में 144 की रही है. वहीँ 1 शतक भी इनके नाम है. अब इतने शानदार रिकार्ड के बावजूद भी लोकेश राहुल को टीम में कुछ ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. तो आइये आपको बताते हैं श्रीलंका के खिलाफ पहले ट्वेंटी 20 के बाद राहुल ने खुद के ऊपर और ड्रेसिंग रूम के ऊपर क्या बोला है- लोकेश राहुल की फिसल गयी जुबान
सबसे पहले दिया है टीम इण्डिया प्लेयिंग इलेवन पर जवाब
लोकेश राहुल से जब खुद के टीम से बाहर होने पर सवाल किया गया तो लोकेश राहुल ने यही जवाब दिया है कि इस समय टीम इण्डिया के अंदर लगातार प्रतिस्पर्धा बनी हुई है. खिलाड़ी ज्यादा हैं और अच्छी बात है कि हर कोई मौका मिलने पर रन बना रहा है. इससे अच्छी बात कुछ हो नहीं सकती है कि टीम इण्डिया के पास अच्छे खिलाड़ी है. यही कारण था कि मुझे भी मौका मिला तो रन बनाने थे. मैंने सिर्फ और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दिया.
धोनी के ऊपर दिया है यह ब्यान
वहीँ जब धोनी के बारें में लोकेश राहुल से सवाल किया गया तो राहुल ने जवाब दिया कि क्रिकेट के हर फोर्मेंट में धोनी लगातार और अच्छा करते जा रहे हैं. धोनी को खेल के किसी भी फोर्मेट से बल्लेबाजी करा लो तो वह अच्छा ही कर रहे हैं. इण्डिया के पास धोनी हैं और यही इंडिया टीम की ताकत है.
No comments:
Post a Comment