TOC NEWS
इंदौर में इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गये टी-20 मैच के दूसरे मैच में इंडिया टीन ने 260 रन बनाकर, श्रीलंका को फिर से मात दे दिया है।
श्रीलंका टीम 260 रनों के आंकड़े छु भी नहीं पाई। वही दूसरी ओर इंडिया टीम ने पहले मैच में 180 रन बनाये थे जब भी श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है। उन्होंने टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सिर्फ 35 गेंदों पर सेंचुरी दर्ज कर ली है। इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मिलर ने इसी साल 29 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ 35 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी। इंदौर के होलकर स्टेडियम में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए।
रोहित शर्मा ने एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर चौका लगाकर यह रेकॉर्ड की बराबरी की। इसके साथ ही रोहित ने टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेज जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल थे जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉडंरहिल्स में 46 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी।
श्रीलंका को मिली करारी हार
No comments:
Post a Comment