टीम डिजिटल। गुजरात और हिमाचल में भाजपा की जीत का हर तरफ जश्न मनाया जा रहा है लेकिन जश्न के दौरान बीजेपी के सांसद की पत्नी ने पीएम मोदी की तस्वीर पर ही माला चढ़ा दी। हाथरस से भाजपा सांसद राजेश दिवाकर के कार्यालय में कई कार्यकर्ता व नेता जुटे। यहां लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
तस्वीर पर माला पुण्यतिथि पर चढ़ाई जाती है लेकिन जश्न के दौरान यहां भारी भूल हो गई। इस मामले को स्थानीय अखबारों में बखूबी स्थान दिया है।
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लगातार छठी बार जीत हासिल की। 182 विधानसभा सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 99 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस गठबंधन को 80 सीटों पर कामयाबी मिली, यानी सत्तारूढ़ पार्टी से सिर्फ 19 सीटें कम।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी की तस्वीर पर माला चढ़ाई गई है इससे पहले 2015 में इंदौर के मेयर ने भी पीएम मोदी की तस्वीर पर हार चढ़ा दिया।
No comments:
Post a Comment