नई दिल्लीः दिल्ली के विजय विहार में चल रहे आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के विवाद में करीब एक महीने से ज्यादा समय के बाद एक नया मोड़ आया जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी पूरे दल-बल के साथ रोहिणी के विजय विहार में स्थित बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के आश्रम पहुंची। दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तरी दिल्ली के आश्रम में लड़कियों को कथित रूप से बंधक बनाकर रखे जाने के मामले सीबीआई जांच का आदेश दिया है।
इसे भी पढें :- केंद्रीय विद्यालय संगठन में 1017 पदों पर भर्ती जल्द करें, अधिकारी वर्ग पुस्तकालय अध्यक्ष तथा गैर शिक्षक, लिपिक पदों के लिए भर्ती
कोर्ट ने सीबीआई निदेशक को जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने का आदेश दिया। आश्रम में लड़कियों के साथ कथित बलात्कार और आत्महत्या के मामले में दर्ज सभी प्राथमिकियों से जुड़े दस्तावेज जब्त करने का निर्देश कोर्ट ने सीबीआई को दिया।
हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त पैनल ने अदालत को बताया कि जांच लिए वह जब आश्रम गए तो वहां के कुछ कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की और करीब एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। पैनल ने कोर्ट में बताया कि आश्रम में 100 से ज्यादा लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया है और उनमें से ज्यादातर नाबालिग हैं।
No comments:
Post a Comment