TOC NEWS
पन्ना. असली सोने के सिक्के के नाम पर लोगों को नकली सोने के सिक्के देकर ठगी करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सिक्का बनाने की एक डाई, 284 सोने के नकली सिक्के और 8 हजार रुपए नकदी बरामद किए हैं।
आरोपी सतना जिले के नगौद थाना क्षेत्र के ग्राम हिलौधा का निवासी है। जानकारी के अनुसार देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मकरी कोठार निवासी कल्लू सिंह पिता दंगल सिंह ने पुलिस को बताया कि एक युवक ने उसे सोने का असली सिक्का बताकर नकली थमा दिया और उससे आठ हजार रुपए ठग लिए हैं। इसी तरह के एक मामले में कुछ दिन पूर्व देवेंद्रगनर पुलिस ने ही सतना जिले के निवासी एक ठग को पकड़ा था। वह भी इसी तरह से लोगों को असली के नाम पर नकली सिक्के देकर ठगी करता था।
मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मुखबिर सक्रिय कर दिए थे। मुखबिर द्वारा आरोपी युवक के बस स्टैंड में खड़ा होने की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसका नाम झल्ला उर्फ रामप्रसाद अहिरवार पिता दसइयां अहिरवार निवासी ग्राम हिलौधा थाना नागौद जिला सतना का होना बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 284 नग सोने के नकली सिक्के, एक अदद सोने के सिक्का बनाने वाली डाई एव 8 हजार रुपए नकद बरामद किया है।
No comments:
Post a Comment