Tuesday, July 31, 2018

नरेंद्र मोदी, इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे?

नरेंद्र मोदी, इमरान खान के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org
क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं? मीडिया रिपोर्टों में यह सवाल किया जा रहा है.
इमरान खान की पार्टी पीटीआई पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने पर विचार कर रही है. इमरान का शपथ ग्रहण समारोह 11 अगस्त को होने वाला है. भारत के अलावा अन्य सार्क देशों के प्रमुखों के भी इस समारोह में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
खबर के मुताबिक जब पीटीआई प्रवक्ता से नरेंद्र मोदी को न्यौता दिए जाने से संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने इसकी संभावना को खारिज नहीं किया. उन्होंने कहा कि पार्टी इस बारे में विदेश मंत्रालय से बातचीत करेगी. उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा. वहीं, पीटीआई के एक नेता ने कहा, ‘पार्टी की कोर कमेटी सार्क देशों के प्रमुखों को न्यौता देने पर विचार कर रही है. इनमें नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा.’
जब मई 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने अपने तत्कालीन पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को न्योता दिया था. नवाज मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. उनके साथ सार्क देशों के तमाम राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने थे.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान को चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बधाई दी थी. सोमवार को फोन के जरिये हुई बातचीत में नरेंद्र मोदी ने इमरान खान के नेतृत्व में वहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होने की उम्मीद भी जताई. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस बातचीत के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे भारत के पड़ोसी देशों में शांति और विकास चाहते हैं. उधर, भारतीय प्रधानमंत्री की तरफ से दी गई बधाई पर आभार जताते हुए इमरान खान ने दोनों देशों के बीच आपसी समस्याओं को बातचीत से हल करने की बात कही.

लोया मौत मामले में दायर पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

लोया मौत के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्लीः जज बीएच लोया मौत मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को पुनर्विचार याचिका खारिज करते हुए अपने आदेश में कहा कि पूर्व के फैसले में पुनर्विचार का कोई आधार नहीं बनता.
दरअसल, बाॅम्बे लायर्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर लोया मौत की जांच की मांग ख़ारिज करने के आदेश को चुनौती दी थी.एसोसिएशन का कहना था कि कोर्ट ने फैसला देते वक़्त कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर विचार नहीं किया था.
आपको बता दें कि पिछले माह कोर्ट ने जस्‍टिस लोया मौत मामले में जांच की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था.19 अप्रैल को चीफ जस्‍टिस दीपक मिश्रा की अध्‍यक्षता वाली बेंच ने याचिका को खारिज कर दिया था और प्राकृतिक कारणों से हुई मौत करार दिया था. तीन सदस्‍यीय जजों की बेंच- चीफ जस्‍टिस दीपक मिश्रा और जस्‍टिस एएम खानविल्‍कर और जस्‍टिस डीवाइ चंद्रचूड़ ने याचिका की सुनवाई की.
तीन साल पहले 30 नवंबर 2014 में सहयोगी जज की बेटी की शादी में शामिल होने जस्‍टिस बृजगोपाल हरकिशन लोया मुंबई से नागपुर गए थे। वहां वे रवि भवन में रुके. 1 दिसंबर की सुबह उनके परिवार को जानकारी दी गयी कि हर्ट अटैक के कारण जस्‍टिस लोया की मौत हो गई.महाराष्‍ट्र मूल के पत्रकार बीएस लोन और कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला के अनुसार जस्‍टिस लोया की मौत रहस्‍यमयी परिस्‍थितियों में हुई. इसलिए उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की जांच की याचिका डाली थी.

भोपाल कोर्ट बिल्डिंग से गिरकर एडवोकेट की मौत, मौत पर सवाल ?

भोपाल : कोर्ट परिसर की ऊपरी मंजिल से गिरकर वकील की मौत, मोबाइल पर कर रहे थे बात

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जिला अदालत में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक एडवोकेट कोर्ट परिसर की तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरा। घायल अवस्था में एडवोकेट को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। एडवोकेट का नाम अनिल राजन है और वह क्रिमिनल लॉयर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एडवोकेट की मौत कोई हादसा है या फिर आत्महत्या ?

ये घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की है। एमपी नगर स्थित जिला अदालत में मुख्य द्वार के सामने वाली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से एडवोकेट अनिल राजन अचानक नीचे जमीन पर गिर गए। गंभीर हालत में अनिल को तत्काल जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले को लेकर एक एडवोकेट ने कहा कि अनिल गुटखा थूंकने के लिए खिड़की की तरफ झुके थे, तभी वह नीचे गिर गए। एक अन्य ने कहा, अनिल खिड़की बंद होने का सोचकर उस पर टिकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कांच खुला होने के कारण वह नीचे गिर पड़े। लोगों का ये भी कहना है कि अनिल को किसी ने खिड़की से नीचे धक्का दे दिया।

हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि एडवोकेट की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। वहीं अनिल के मौत की खबर उनके परिजनों को दे दी गई है। अनिल की पत्नी मंडीदीप में अस्पताल में काम करती हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। अनिल के शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है।

विवाद के चलते युवती को दो मंजिले घर की छत से नीचे फेंका

बीएसी की छात्र को दो मंजिले घर की छत से नीचे फेंका
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोजपुर । जिले के शाहपुर थाना के कारनामेपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक युवती को दो मंजिले घर की छत से नीचे फेंककर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। घटना सुबह आठ बजे की है। घायल छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा में भर्ती कराया गया है। 
कमर और पीठ के भाग में गंभीर चोटें आई है। घायल युवती सुधा कुमारी( 21 वर्ष) कारनामेपुर निवासी उमाशंकर मिश्रा की पुत्री बताई जाती है। वह आरा के तपेश्वर ¨सह इंदु महिला कॉलेज में बीएसी की छात्रा है। घटना के मूल में पैसे एवं संपत्ति को लेकर पूर्व से चला आ रहा विवाद बताया जाता है। परिजनों ने चचेरी बहन पर छत से फेंके जाने का आरोप लगाया है। 

पहले से संपत्ति को लेकर चला आ रहा विवाद :

बताया जा रहा कि कारनामेपुर निवासी उमाशंकर मिश्रा एवं विनोद मिश्रा दो भाइयों के बीच पहले से संपति एवं पैसे को लेकर विवाद चला आ रहा है। उमाशंकर मिश्रा को दो बेटा के अलावा तीन बेटियां है। जिसमें सुधा सबसे बड़ी है। मंगलवार की सुबह सुधा दो मंजिले छत के रेंलिग के पास बैठकर मोबाइल से बातचीत कर रही थी। परिजनों के अनुसार इसी दौरान सुधा और चचेरे बहन संजना में विवाद हो गया। जिसके बाद उसने सुधा को दो मंजिले छत से नीचे फेंक दिया। घायल छात्रा के पिता उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि वे बंगाल में दुकान चलाते थे। सारा पैसा उनके भाई हड़प लिए है। इसे लेकर घर में पहले से विवाद चला आ रहा है। 

दो रोज पहले चचेरे भाई से हुआ था विवाद :

घायल छात्रा की मां आशा मिश्रा ने बताया कि दो रोज पहले बच्चों के बीच विवाद हुआ था। उनके पति के छोटे भाई सरोज मिश्रा के पुत्र दिव्यांशु को विनोद मिश्रा की बूटी संजना छत से फेंकने का प्रयास कर रही थी। सुधा ने ऐसा करने से रोका था। इस बीच मंगलवार को चचेरी बहन उसे छत से नीचे फेंक दिया। पहले इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में डॉक्टर ने सदर अस्पताल, आरा रेफर कर दिया।

भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह पर फर्जीवाड़ा का मुकदमा, जानिए मामला

भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खगडिय़ा । भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह के खिलाफ बिहार के खगडि़या में फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा बीते आठ जुलाई को स्‍थानीय जेएनकेटी मैदान में अपने कार्यक्रम में नहीं आने तथा इस कारण हुई तोड़फोड़ से क्षति को लेकर किया गया है। अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में टेंट समेत अन्य समान उपलब्ध कराने वाले टेंट हाउस के प्रोपराइटर शुभम कुमार ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। 
मालूम हो कि आठ जुलाई को जेएनकेटी मैदान में आयोजित 'एक शाम शहीद किशोर कुमार मुन्ना के नाम' कार्यक्रम में अक्षरा सिंह के नहीं आने पर आक्रोशित दर्शकों ने स्टेज में आग लगा दी थी। जेनरेटर को फूंक दिया था। कार्यक्रम का आयोजन बेगूसराय जिले के टिंकू जिया ने किया था। 
मुकदमा करने वाले शुभम कुमार ने आरोप लगाया है कि टिंकू जिया ने अक्षरा सिंह से मोबाइल पर बातचीत कराई कि वे कार्यक्रम में आ रही हैं। इसके बाद उसने टेंट व अन्य सामान बुक किए। अक्षरा ने भी अपना वीडियो वायरल किया, जिसमें खगडिय़ा के लोगों से कार्यक्रम में आने की अपील की गई थी।
आयोजक द्वारा टिकट  काटे गए थे। आयोजक ने एसडीएम से भी अनुमति ली थी। निर्धारित तिथि को अक्षरा सिंह को देखेन-सुनने के लिए क्षमता से अधिक दर्शक मैदान में जुटे थे। लेकिन, देर रात तक लब अक्षरा नहीं आईं, तो दर्शक आक्रोशित हो उठे। दर्शकों ने मंच को आग के हवाले कर दिया। इससे 25 लाख का नुकसान हुआ।

इस मामले में भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह ने अपने को  निर्दोष बताया है। उनके अनुसार आठ जुलाई की रात्रि में ही एक वीडियो जारी कर अपने को निर्दोष बताते हुए उन्‍होंने आयोजक टिंकू जिया पर दोष मढ़ा था। वीडियो में उन्होंने कार्यक्रम को लेकर हुए अनुबंध की राशि टिंकू जिया द्वारा नहीं देने का  उल्लेख किया था। 
अक्षरा के अनुसार वे समय पर प्लेन से पटना पहुंच गईं, लेकिन वहां से ले जाने के लिए टिंकू जिया ने न तो गाड़ी भेजी और न ही फोन रिसीव किया। लड़की होने के कारण वे अकेले खगडिय़ा नहीं जा सकीं। इसलिए उसी रात पटना से अपना एक वीडियो वायरल कर मुंबई लौट गईं।

यूपी में भाजपा के खिलाफ बसपा, सपा, कांग्रेस व रालोद का महागठबंधन

यूपी में भाजपा के खिलाफ बसपा, सपा, कांग्रेस व रालोद का महागठबंधन के लिए इमेज परिणाम
यूपी में भाजपा के खिलाफ बसपा, सपा, कांग्रेस व रालोद का महागठबंधन
TOC NEWS @ www.tocnews.org
यूपी में भाजपा के खिलाफ सपा-बसपा गठबंधन में अब कांग्रेस व रालोद के शामिल होने की राह बन गई है। बसपा, सपा, कांग्रेस व रालोद मिल कर हर सीट पर संयुक्त प्रत्याशी देंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसके जरिए तगड़ी चुनौती मिल सकती है। कौन दल कितनी सीटों पर लड़ेगा? इस पर अंतिम निर्णय होना बाकी है।
सूत्र बताते हैं तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व बसपा समझौते को लेकर अभी बात बन नहीं पाई है। इस कारण भी यूपी में सीटों के बटवारे को फैसला नहीं हो पा रहा है। पर, बताया जा रहा है कि बसपा 40 के आस पास सीटें चाहती है और बाकी सीटें सपा कांग्रेस रालोद को देने को तैयार है। अब बाकी 40 में सपा को अपनी सीटें कम कर कांग्रेस व रालोद को उनकी स्थिति के हिसाब से सम्मानजनक सीटें देनी होंगी। सपा अगर 30 पर लड़ती है तो 10 सीटे कांग्रेस व रालोद की दी जा सकती हैं।
सूत्र बताते हैं कि रालोद को कैराना, बागपत व मथुरा सीट मिल सकती है। अब कांग्रेस को 8 सीटों के लिए तैयार करना मुश्किल होगा। ऐसे में या तो सपा या फिर बसपा अपनी ओर से दो चार सीटें और छोड़नी पड़ेगी। सपा को एक दो सीटें पूर्वांचल में सहयोगी निषाद पार्टी को अपने कोटे से ही देनी है।
मायावती सम्मानजनक सीटें चाहती हैं
बसपा सुप्रीमो मायावती लोकसभा चुनाव में यूपी में बन रहे गठबंधन में सम्मानजनक सीटें देने की बात कह चुकी हैं जबकि सपा मुखिया अखिलेश कहा चुके हैं कि गठबंधन बनाने के लिए वह कुर्बानी देने को तैयार हैं। जाहिर अखिलेश का रुख नर्म है और वह नहीं चाहते है कि कुछ सीटों पर अड़ने के कारण गठबंधन बन ही नहीं पाए और भाजपा को इसका फायदा मिल जाए। हालांकि गठबंधन की ताकत का अहसास बसपा को भी है।
मुस्लिम, दलित व पिछड़ा वोट क्या एकजुट होगा
इन चारों दलों के साथ आने से एक ओर मुस्लिम वोटों में बटवारा नहीं हो पाएगा और महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में जाने से भाजपा के लिए चुनौती बढ़ेगी। दलित वोट हालांकि एकजुट रहता है और मायावती इस अपने वोट बैंक को आसानी से ट्रांसफर करा लेती रही हैं। हाल के गोरखपुर, कैराना व फूलपुर के चुनाव में बसपा की इसी खूबी के चलते सपा रालोद प्रत्याशियों की जीत हुई। पर, सपा का पिछड़ा व अति पिछड़ा वोट कितना बसपा प्रत्याशी को जा सकता है, यह अभी साबित होना है।
गेस्ट हाउस कांड का मुद्दा उछालेगी भाजपा
सपा बसपा के बीच दुश्मनी का सबब बना गेस्टहाउस कांड को जिक्र यह दल नहीं करते। पर भाजपा इसे ही उछाल कर दोनों दलों के लिए बेचैनी पैदा करने को कोशिश करेगी। सपा बसपा दोनों की राहे तब अलग हो गईं जब 2 जून 1995 को लखनऊ के मीराबाई मार्ग राजकीय गेस्ट हाउस में ठहरी मायावती पर अराजक सपाइयों ने हमला करने की कोशिश की। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बसपा ने सपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।
इस तरह दो दोस्तों के बीच दुश्मनी का लंबा दौर चला। मायावती ने भाजपा के सहयोग से तीन बार सरकार बनाई लेकिन सपा से दूरी व तल्खी बरकरार रही। जब अखिलेश ने सपा की बागडोर संभाली उसके बाद सपा बसपा नजदीक आने लगे और इसके बाद जब भाजपा से निपटने को अखिलेश व मायावती ने गठबंधन बनाने का फैसला किया है।

गाडरवारा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया विधायक का सम्मान जताया प्रदेश सरकार का आभार

गाडरवारा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया विधायक का सम्मान जताया प्रदेश सरकार का आभार
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा। रविवार शाम नगरीय क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह पटैल को पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कर्मियों ने प्रदेश सरकार के प्रति भी उनका मानदेय बढ़ाने हेतु आभार ज्ञापत किया।
सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक को बताया कि उन्हे लगभग दो साल से भवन किराया नहीं मिल रहा है। इससे बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर विधायक ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण कराने को कहा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक को अपनी अन्य समस्याओं के बारे में भी बताया। इस अवसर पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं।

गाडरवारा : निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करते स्वास्थ्यकर्मी, जिले में सारा हेल्थकेयर सर्विसेस की शुरूआत

Image may contain: 21 people, people smiling
गाडरवारा : निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करते स्वास्थ्यकर्मी, जिले में सारा हेल्थकेयर सर्विसेस की शुरूआत
TOC NEWS @ www.tocnews.org
  • निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करते स्वास्थ्यकर्मी
  • जिले में सारा हेल्थकेयर सर्विसेस की शुरूआत
गाडरवारा। महानगरों की तर्ज पर अब गाडरवारा नगर समेत नरसिंहपुर जिले में भी घरेलू मरीजों के लिए देखभाल हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरूआत की जा रही है। नागपुर की मानव रूग्ण सेवा संस्थान लंबे समय से घरों में यह स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करती आ रही है।
इसी संस्थान के सहयोग के साथ सारा हेल्थकेयर सर्विसेज द्वारा इस सुविधा को अब नरसिंहपुर जिले में प्रारंभ किया जा रहा है। इसकी शुरूआत के मौके पर नागपुर की मानव रूग्ण सेवा संस्थान द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षणार्थियों का प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र गाडरवारा में 5 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में संस्था संचालक नागेश देशपाण्डे द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मरीजों की देखभाल तथा आवश्यक सावधानियों के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुजुर्ग तथा गंभीर मरीजों की देखरेख करने के लिए अभी तक क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी कि उनके निवास पर ही मरीज की देखभाल किसी नर्स अथवा प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा की जा सके। इस सुविधा के पश्चात अब लोगों को मरीजों की देखभाल के लिए यह सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इसमें प्रशिक्षित एवं प्रमाणित स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा मरीजों की देखभाल की जाएगी।
आने वाले समय में एंबुलेंस, ऑक्सीजन, स्ट्रेचर, व्हीलचेयर, निबूलाइजर, एक्यूप्रेशर, फिजियोथेरेपी जैसी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में युवाओं को स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया गया था। इसके पश्चात अब इन स्वास्थ्य कर्मियों को इस कार्य के लिए रोजगार भी प्रदान किया जा रहा है। सारा हेल्थकेयर सर्विसेज द्वारा क्षेत्रीयजनों तथा चिकित्सा संस्थानों से अपील की गई है कि यदि उन्हें इस तरह के स्वास्थ्य कार्यकर्ता की आवश्यकता है तो वे प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र अथवा सारा संस्था में संपर्क कर सकते हैं।

ग्रामोउन्नति डीजिटल लिट्रेसी संस्था का आयोजन प्रिशिक्षित बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए

ग्रामोउन्नति डीजिटल लिट्रेसी संस्था का आयोजन प्रिशिक्षित बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भीम, तेज, पेटीएम ऐप्प व रूरल टेक्नोलॉजी की दी गई जानकारी जबलपुर - ग्रामोउन्नति जो कि एक नो प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेसन है,आज पं. लझाशंकर झा मॉडल स्कूल में ग्रामोउन्नति से प्रशिक्षित बच्चों को सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ
जो जिसमें रूरल इंडिया को टेक्नोलॉजी के माध्यम से आगे बढ़ाना,बच्चों को कम्प्यूटर के माध्यम से भीम,तेज़,पे टी एम अन्न ऐप्पस का सही मायने में उपयोग करना और भी बहुत सी चीजें जो कि आज के युग मे बच्चों को सिखाई गई है।इसमें डिजिटल व फाइनेंसियल लिट्रेसी कोर्स 30 जुलाई को मॉडल हाई स्कूल में सम्पन्न हुआ।
ग्रामोउन्नति का पहला कोर्स 26 जनवरी को शुरु हुआ था,जो 1 मई तक चला जिसमे 23 बच्चों ने भाग लिया।इसमें मॉडल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती वीना वाजपेयी का विशेष सहयोग रहा एवं सेंटर की टीचर्स जो 3 माह तक बच्चों के लिये मेहनत कर उनको काबिल बनाया बहुत ही सराहनीय कार्य है।

केन्द्र सरकार ने 4 सालों में मीडिया को 4880 करोड़ रुपए विज्ञापन दिया, जाने

सूचना-प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के लिए इमेज परिणाम


TOC NEWS @ www.tocnews.org
केंद्र सरकार ने 2014 से लेकर 2018 तक इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और अन्य मीडिया में विज्ञापनों पर कुल कितना खर्च किया, राज्यसभा में इसका पूरा ब्यौरा दिया है। सूचना-प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 से लेकर अबतक विज्ञापनों पर कुल 4880 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है।
राठौड़ ने राज्यसभा में बताया कि मोदी सरकार के चार साल के दौरान प्रिंट मीडिया में विज्ञापनों पर कुल 2128.33 करोड़ रुपए, ऑडियो-विजुअल मीडिया पर 2131.57 करोड़ और अन्य मीडिया माध्यमों पर 620.70 करोड़ रुपए का खर्च किए गए।
इस तरह, वित्तीय वर्ष 2017-18 में करीब 1,313.57 करोड़ रुपए खर्च किए, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यानी 2016-2017 में यह राशि करीब 1,264.26 करोड़ रुपए रही। वहीं 2015-2016 में 1,160.16 करोड़ रुपए, 2014-2015 में यह राशि 979.78 करोड़ रुपए थी।
राठौड़ ने यह भी बताया कि लोक संपर्क व संचार ब्यूरो (बीओसी) के माध्यम से उसने 2017-18 में प्रिंट माध्यम को दिए विज्ञापनों पर 636.09 करोड़ रुपए खर्च किए, जबकि ऑडियो-विजुअल माध्यम के जरिए 468.93 करोड़ रुपए और अन्य प्रचार माध्यमों पर 208.55 करोड़ रुपए खर्च किए गए। वहीं 2016-17 में प्रिंट माध्यम में 468.53 करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च किए गए, जबकि ऑडियो-विजुअल माध्यम के जरिए 609.14 करोड़ रुपए और अन्य प्रचार माध्यमों पर 186.59 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
राठौड़ ने बताया कि ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन विभाग के जरिए इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत अभियान, स्मार्ट सिटी मिशन और सांसद आदर्श ग्राम योजना पर पिछले तीस सालों में 2015-16 में 52 विज्ञापनों पर 60.9442 करोड़ रुपए, 2016-17 में 142 विज्ञापनों पर 83.2686 करोड़ और 2017-18 में 309 विज्ञापनों पर 147.96 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्यायें 283 लोगों ने दिये जनसुनवाई में आवेदन

Image may contain: 9 people, people sitting and indoor
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नरसिंहपुर, कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे आवेदकों की समस्यायें कलेक्टर अभय वर्मा ने सुनी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में तत्परता से करें। प्रकरणों के निराकरण में देरी नहीं होना चाहिये। जनसुनवाई में 283 आवेदन प्राप्त हुये। अपर कलेक्टर जे समीर लकरा ने भी आवेदकों की समस्यायें सुनी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।   
जनसुनवाई में विशेष रूप से राजस्व विभाग संबंधी मामले, भूमि से कब्जा हटवाने, रास्ता खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ/ किस्त दिलाने, गन्ना एवं भावांतर की राशि का भुगतान कराने, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, इलाज के लिए सहायता, पुलिस आदि से संबंधित आवेदन आये। पुलिस से संबंधित मामले पुलिस अधीक्षक को भेजे गये।    इस अवसर पर एसडीएम महेश कुमार बमनहा, संयुक्त कलेक्टर रमेश कुमार वंशकार, डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा बौद्ध, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग आदित्य सोनी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण रेखा पांचाल, सहायक संचालक गन्ना डॉ. अभिषेक दुबे, जिला प्रबंधक ई- गवर्नेंस राघव रूसिया और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में खला- चांदनखेड़ा के विजय गरीबदास गौंड़ ने रीछ के काटने पर आर्थिक सहायता दिलाने के लिए आवेदन दिया। इस मामले में कलेक्टर ने डीएफओ को समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा। नेगुवां एवं सिमरीबड़ी के ग्रामवासियों ने मुगली से नेगुवां होते हुए सिमरीबड़ी तक ढाई किमी सड़क बनवाने के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। जमुनिया खुर्द के सोबरन सिंह शंकरलाल गौंड़ ने भूमि की अदला- बदली की अनुमति के लिए आवेदन दिया। इस प्रकरण में जिला पंजीयक को निर्देशित किया गया। झामर की रेखा बाई राजकुमार पटैल ने कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिलाने के लिए आवेदन दिया। इस आवेदन पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।       
आजाद वार्ड कंदेली नरसिंहपुर के 73 वर्षीय महादेव प्रसाद साहू ने बताया कि मेरा बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नरसिंहपुर मुख्य शाखा में है। मेरे मोबाइल पर मेरा एटीएम बंद होने का फोन आया। उस अज्ञात व्यक्ति ने मेरा एटीएम नम्बर पूछकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से धोखाधड़ी कर मेरे बैंक खाते से 99 हजार 879 रूपये निकाल लिये। अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर मेरी राशि मुझे दिलाई जावे। इस मामले में कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को प्रकरण भेजकर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा। बारहाबड़ा के गंगाराम बालाराम ने जूता- चप्पल दुकान के लिए ऋण दिलाने का आवेदन दिया। इस मामले में कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी को समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। रीछई, सारसडोल के हेमराज सींग, प्रताप सिंह ठाकुर व अन्य आवेदकों ने ग्राम पंचायत रीछई की वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराने के लिए आवेदन दिया। इस मामले में सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया।       
जनसुनवाई में मोहद की रामबाई ब्राजलाल ने वसीयत के आधार पर भूमि के रिकार्ड में नाम दर्ज कराने, चीचली के रामजी गोधन सिंह कौरव ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने, पत्नी को पेंशन व आवास का लाभ दिलाने, खकरिया की गुड्डी बाई डोमन सिंह गूजर ने पैतृक भूमि पर हुए जबरन कब्जा को हटवाकर ऋण पुस्तिका बनवाने, ग्राम पंचायत कापखेड़ा के ग्राम छीताघाट के महेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह, मुरलीधर व अन्य ने आम रास्ता पर बसंत कुमार लोधी द्वारा सीढ़ियां बनाकर अतिक्रमण करने की शिकायत, कंदेली की मुन्नी छिग्गा मेहरा ने अपने पुत्र की मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने, सहावन टोला के विशाल कोमल बसोर ने अपनी टपरिया से विनोद बसोर के कब्जे को हटाने, मगरधा शेढ़ की पूना बाई खुमेर सिंह लोधी ने पूरनलाल, मनकलाल लोधी आदि द्वारा रास्ता के लिए बेवजह परेशान करने की शिकायत, अंजसरा की मुनिया बाई नन्हेलाल बसोर ने आलम दम्मा जाटव द्वारा कच्चा मकान तोड़कर कब्जा कर लेने पर कार्रवाई कर मकान वापस दिलाने, ओमप्रकाश लोधी और अन्य आवेदकों ने घाट पिंडरई की मेन सीसी सड़क बनवाने, बौछार की सुनीता बाई चौधरी ने पति की मृत्यु पर जनश्री बीमा की राशि दिलाने, कुम्हड़ी के नदिया टोला खेरे मोहल्ला के निवासियों ने खेरसिंह पटैल व मल्लू पटैल द्वारा वर्षों पुराने रास्ते को अवरूद्ध करने की शिकायत, बंधा के खेत सिंह हल्के ने रास्ता खुलवाने आदि से संबंधित अपने- अपने आवेदन दिये। अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्यायें बताई। इन सभी मामलों में अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया।

Monday, July 30, 2018

सायबर सेल : 51 मोबाईल तलाश कर मोबाईल धारकों को वापस किये गये

Image may contain: 9 people, people smiling, people standing

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 7999057770   
 
जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री  अमित सिंह (भा.पु.से) के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री दीपक कुमार शुक्ला (भा.पु.से.),  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जबलपुर श्री संदीप मिश्रा  एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री राजेश तिवारी के मार्ग निर्देशन मे सायबर सेल की टीम के द्वारा पांचवें चरण में आज दिनॉक 30-7-18 को  गुमे हुये  51 मोबाईल को तलाश कर सम्बंधित मोबाईल धारकों को वापस किया गया है।


इस प्रकार अब तक कुल 164 गुमे हुये मोबाईल , कीमती लगभग 35 लाख रूपये के मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। गुमे हुये मोबाईलों एवं उनके धारकों की पतासाजी में सायबर सेल के आरक्षक नितिन जोशी, राजेश शर्मा, उपेन्द्र गौतम, जयेंन्द्र इनवाती, राजा मिश्रा, आदित्य कुमार, चंद्रिका , श्रीपाल कुमरे की सराहनीय भूमिका रही है। 







शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ शारीरिक सम्बंध बनाये, आरोपी की तलाश

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 7999057770   
 
जबलपुर। थाना ग्वारीघाट में दिनाॅक 30-7-18 को 24 वर्षिय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वर्ष 2012 मे स्टोर असिटेंट मैनेजर थी तभी उसकी पहचान अतुलेश गुप्ता जो पास के ही शोरूम मे कैशियर था से हुई थी, फिर दोस्ती हो गयी।
जनवरी 2013 न्यू ईयर पार्टी सेलीब्रेट करने के दौरान रात अधिक हो जाने पर अतुलेश ने कहा कि ग्वारीघाट मे ही मेरा घर है वहाॅ चल कर रूक जाओ तो वह अतुलेश के घर चली गयी अतुलेश ने उससे शादी करने का कहते हुये जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाये । वर्ष 2014 मे वह काम करने रायपुर चली गयी तो अतुलेश भी रायपुर मे आकर काम करने लगा,
रायपुर मे दोनेा एक साथ रहते थे अतुलेश उसके साथ गलत काम करता रहा, वर्ष 2017 मे भोपाल टा्रंसफर हो जाने पर अतुलेश भी उसके साथ आकर भोपाल मे रहने लगा एवं शादी के झांसा देकर उसके साथ गलत करता रहा। नवम्बर 2017 मे अतुलेश अपनी बहन की शादी मे दिल्ली गया  था जिसके बाद से अतुलेश ने उससे बात करना बंद कर दिया
उसने कई बार बात करने का प्रयास करते हुये शादी करने को कहा तो उससे शादी  करने से मना कर दिया एंव कहा कि इस बारे मे किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूंगा। वर्ष 2013 से  शादी का झांसा देकर अतुलेश उसका शारीरिक शोषण करता रहा अब शादी करने से मना कर रहा है। रिपोर्ट पर धारा 376(2)एन, 506  भादवि 3(2)व्ही, 3(2)5ए का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। 

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 4 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 22 किलों गांजा जप्त

22 किलो गांजा जप्त के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 7999057770   

जबलपुर। थाना कटंगी अन्तर्गत चैकी बेलखाडू में आज दिनाॅक 30-07-18 को  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि  14 मील बस स्टाॅप पर ग्राम थूहा निवासी परम सिंह लेाधी एवं पडरिया निवासी उत्तम सिंह अपने बैगो के अंदर पैकिटो मे मादक पदार्थ गांजा  लिये किसी ग्राहक के इंतजार में खडे है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे।
सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये के 2 व्यक्ति 14 मील  बस स्टाॅप के पास बैग लिये खडे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा तो अपना नाम परम सिंह लोधी उम्र 30 निवासी थूहा एवं उत्तम ंिसह उम्र 32 वर्ष निवासी पडरिया बताये । जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये दोनो के हाथ मे लिये हुये बैग की तलाशी ली तो दोनो बैगों में गांजा रखे हुये मिले, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर तौल करने पर दोनो बैगों  मे 4-4 किलो गांजा कुल 8 किलो होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। 
इसी प्रकार थाना शहपुरा में आज दिनाॅक 30-7-18 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम घुन्सौर मे शुगर मिल के सामने 2 लडके बैग एवं  सफेद रंग की बोरी लिये हुये खडे है सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के युवकों को घेराबंदी कर पकडा गया,  जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम रामसिंह गौड उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम लालपुरा थाना जबेरा एवं सत्येन्द्र यादव उम्र 26 वर्ष ग्राम सुनकर थाना जबेरा बताये ।
सूचना से अवगत कराते हुये रामसिंह गौड के बैग  एवं सत्येन्द्र यादव की बोरी की तलाशी ली गयी तो बैग एवं बोरी मे गांजा रखा मिला जो तोैल करने पर 14 किलो होना पाया गया। एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत विधिवत दोनो आरोपियेा के विरूद्ध 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी हैे। 
पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु .से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर कडी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अति. पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) डाॅ. रायसिंह नरवरिया के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. पाटन श्रीमति भावना मरावी द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियेा को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया था।
आरोपियो की गिरफ्तारी थाना प्रभारी कटंगी श्री राकेश तिवारी, थाना प्रभारी शहपुरा उनि रविशंकर उपाध्याय, चैकी प्रभारी बेलखाडू उनि राजकुमार तिवारी, एवं थाना शहपुरा तथा कटंगी में पदस्थ सउनि बी.पी. मरावी, आरक्षक प्रताप गुर्जर, देशपाल, रामनरेश, नीरज राजपूत, एवं महेन्द्र प्रताप थाना बेलखेडा की सराहनीय भूमिका रही। 

वरिष्ठ पत्रकारों की श्रद्धा-निधि वृद्धि, गैर अधिमान्य पत्रकार भी बीमा योजना में शामिल होंगे

पत्रकारों की श्रद्धा-निधि वृद्धि के लिए इमेज परिणाम
वरिष्ठ पत्रकारों की श्रद्धा-निधि वृद्धि, गैर अधिमान्य पत्रकार भी बीमा योजना में शामिल होंगे
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों की श्रद्धा-निधि 6 हजार रूपये प्रति-माह से बढ़ाकर 7 हजार रूपये प्रति माह करने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धा-निधि के लिये आयु सीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का भी निर्णय लिया गया है। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के गैर अधिमान्य पत्रकारों को बीमा योजना में शामिल कर प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत शासन द्वारा दिये जाने का निर्णय लिया है।
उद्यानिकी प्रोत्साहन योजना लागू
मंत्रि-परिषद ने प्याज और लहसुन की फसल के लिये उद्यानिकी प्रोत्साहन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। योजना के अंतर्गत प्याज के लिये 400 रू. प्रति क्विंटल तथा लहसुन के लिये 800 रू. प्रति क्विंटल की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि बोनी के सत्यापित रकबे तथा निर्धारित औसत उत्पादकता की सीमा को ध्यान में रखते हुए किसान के खाते में सीधे जमा करवायी जाएगी।
प्राईस सपोर्ट स्कीम
मंत्रि-परिषद ने प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत रबी वर्ष 2017-18 में चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिये म.प्र राज्य सहकारी विपणन संघ और नागरिक आपूर्ति निगम को राज्य शासन द्वारा स्वीकृत नि:शुल्क बैंक गारंटी की अवधि 2 माह से बढ़ाकर 6 माह करने का निर्णय लिया है।
खुरई में खुलेगा कृषि महाविद्यालय
मंत्रि-परिषद ने सागर जिले की तहसील खुरई में कृषि महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आरंभ होने वाले इस महाविद्यालय में वर्ष 2018-19 के शैक्षणिक सत्र में 60 छात्र-छात्राओं के अध्ययन की सुविधा रहेगी। सागर जिले की रहली तहसील में उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने के निर्णय को भी मंत्रि-परिषद ने अनुमोदित किया।
मगरौनी बनेगा नगर परिषद
मंत्रि-परिषद ने शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत मगरौनी को नगर परिषद स्वरूप में गठित करने की अनुशंसा राज्यपाल को भेजने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, मंत्रि-परिषद ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित केन्द्र प्रवर्तित किशोरी बालिका योजना को प्रदेश के सभी 51 जिलों में संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की है। बैठक में योजना के क्रियान्वयन पर होने वाले व्यय के लिये रू. 209 करोड़96 लाख की स्वीकृति भी प्रदान की गई।
मंत्रि-परिषद के अन्य निर्णय
मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चिकित्सा शिक्षक आदर्श सेवा नियम,2018 को मंजूरी दी है। साथ ही, पिछड़ा वर्ग की सूची में सौधिंया जाति प्रविष्टि क्रमाँक 12 को विलोपित करने और कैफियत में सौधिंया राजपूत भी शामिल होने का उल्लेख कर एवं पृथक से क्रमांक 93 में दर्ज करने का निर्णय लिया गया है। मंत्रि-परिषद ने पिछड़ा वर्ग की सूची के सरल क्रमाँक 58 पर अंकित खैरूवा जाति को सूची से विलोपित करने का निर्णय लिया।
मंत्रि-परिषद ने एशियन डेवलपमेंट बैंक ऋणांश एवं मध्यप्रदेश राज्यांश से मध्यप्रदेश स्किल्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्थापित किये जाने वाले ग्लोबल स्किल्स पार्क, भोपाल की स्थापना, प्रशासन एवं प्रबंधन के लिये मध्यप्रदेश फर्म्स एवं सोसायटी अधिनियम 1973 के अन्तर्गत ग्लोबल स्किल्स पार्क समिति का गठन एवं पंजीयन का अनुमोदन किया।
ग्लोबल स्किल पार्क में युवाओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का रोजगार परख प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे उन्हें देश एवं विदेश में उच्च वेतनमान के रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। युवाओं को स्व-रोजगार के अधिक अवसर भी प्राप्त होंगे। इससे ग्लोबल स्किल्स पार्क में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं की कार्य-कुशलता एवं जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार हो सकेगा।
मध्यप्रदेश स्किल्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिये प्रोजेक्ट स्टेयरिंग कमेटी और प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन कमेटी और का गठन कर उत्तरदायित्व एवं शक्तियों का निर्धारण तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर के उत्तरदायित्व एवं शक्तियों का निर्धारण किया गया है।
मंत्रि परिषद द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी 'ग' श्रेणी को प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान और मुख्य नगर पालिका अधिकारी 'ख' श्रेणी के अनुरूप रूपये 8000-13500 स्वीकृत किया गया। निर्णय के फलस्वरूप 267 अधिकारी लाभांवित होंगे।

कुमकुम भाग्य: सीरियल में आएगा बहुत बड़ा ट्विस्ट

कुमकुम भाग्य: सीरियल में आएगा बहुत बड़ा ट्विस्ट के लिए इमेज परिणाम
कुमकुम भाग्य: सीरियल में आएगा बहुत बड़ा ट्विस्ट
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जी टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' के सभी फैंस के लिए आज हम एक बहुत ही चौंकाने वाली ख़बर सामने लेकर आ रहे हैं। दरअसल यह तो आप सब जानते होंगे कि फिलहाल शो में अभी हॉस्पिटल से घर लौट आया है और अब उससे कियारा मिलने आती है और उसके साथ कुछ वक्त गुजार दी है। जिसके बाद तनु कियारा को सीढ़ियों से धक्का दे देती है और कियारा को काफी चोट लग जाती है।
वैसे आपको बता दें कि कियारा कि इस चोर को देख कर अभी काफी चिंतित भी हो जाता है और वह मन ही मन प्रज्ञा को याद करने लग जाता है। वैसे अब सीरियल में एक ट्विस्ट आएगा। जी हां दरअसल पूरब को प्रज्ञा की सच्चाई पता चल जाएगी। वैसे आपको बता दें कि इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में 'कुमकुम भाग्य' तीसरे नंबर पर आया है। वैसे यह शो दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

गाँव में ही करेंगे बच्चे पढ़ाई, दूसरे गाँव नही जायेंगे पढ़ने, शिक्षा से वंचित रहे बच्चे, तो जिला प्रशासन होगा जिम्मेदार

गाँव में ही करेंगे बच्चे पढ़ाई, दूसरे गाँव नही जायेंगे पढ़ने, शिक्षा से वंचित रहे बच्चे, तो जिला प्रशासन होगा जिम्मेदार 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नीमच - गरीब पालको की नीमच जिले में कोई नही है सुनने वाले, अपने नन्हे बच्चे को शिक्षा गाँव में ही मिलती रहे इसके लिए विभाग में दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर गरीब पालक गण , सम्बंधित विभाग व जिला प्रशासन कर रहा नजर अंदाज, जिम्मेदार विभागीय अधिकारी जबरन स्कुल बन्द करवाने पर आमदा। खेल खेला जा रहा पालको व गरीब ग्रामीण छात्र छात्राओ की भावनाओ से।     
माजरा नीमच जिले की रामपुरा तहसील के चचोर संकुल केंद्र तहत संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय - बंजारा बस्ती पालडा का है। विगत वर्षो में स्कुल में रहे न्यूनतम छात्र संख्या को प्राथमिकता से लेकर ग्रामीण स्कुलो को को बन्द करवाकर अन्यत्र स्कुलो में समाहित करने का खेल नीमच जिले में बखूबी खेल जा रहा है। और वास्तविकता यह है की शासकीय प्राथमिक विद्यालय बंजारा बस्ती पालडा में वर्तमान में 21 छात्र छात्राएं दर्ज व मैप है। इसके उपरांत भी शिक्षा विभाग के आला अधिकारी कान में तेल डालकर सोये हुए है और एक ही अलाप, अलाप रहे है कि विगत वर्षो के आंकड़ो पर ही खेल खेल जायेगा।
साथ ही संकुल केंद्र चचोर द्वारा भी उच्च स्तर को वास्तविकता से अवगत करवाने की बजाए उक्त विद्यालय को पूर्ण रूप से बन्द करवाने पर तुला हुआ है। शा.प्रा.वि. बंजारा बस्ती पालडा में नामांकित 21 छात्र छात्राओ के पालको ने अपने गाँव के स्कुल को अन्यत्र समाहित न किया जाये क्योकि इस विद्यालय में वर्तमान में पर्याप्त छात्र छात्राएं है की बात को जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी सहित बीईओ, बीआरसी, व 2 बार जनसुनवाई में भी देकर बंजारा बस्ती पालडा स्कुल को यथावत रखने की बार बार गुहार लगाई है पर उपरोक्त द्वारा आज दिवस तक सन्तुष्टि प्रद जवाब तलब नही किया गया है।
ज्ञात रहे की पालको द्वारा स्कुल व् अपने बच्चे के संरक्षण हेतु 181 पर भी अपनी पीड़ा रखी है। इसी तारतम्य में आज पालको ने बंजारा बस्ती पालडा स्कुल में उपस्थित होकर संस्था प्रधान अर्जुन पाटीदार को जिला कलेक्टर नीमच के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है की बंजारा बस्ती पालडा स्कुल में वर्तमान छात्र छात्राओ की संख्या 21 है के मान से स्कुल को अन्यत्र समाहित न करते हुए स्कुल को यथावत संचालित रखे। इसके उपरांत भी हम गरीब पालको की जायज पीड़ा को न समझते हुए स्कुल को अन्यत्र समाहित किया जाता है तो हम अपने नन्हे बच्चों को अन्यत्र गाँव में नही भेजेंगे चाहे हमारे बच्चे शिक्षा से वंचित ही क्यों न रह जाये। 
हम गरीब पालको के बच्चे शिक्षा से वंचित रहते है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला शिक्षा विभाग नीमच व जिला प्रशासन की होगी। साथ ही पालको ने बताया की आगामी 5 अगस्त को नीमच जिले में जनआशीर्वाद यात्रा  लेकर आ रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रामपुरा मनासा क्षेत्र में यात्रा के दौरान रास्ता रोककर, पालको द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा सुनाई जायेगी। पालक - बाबूलाल, भारत, कैलाश, बापुलाल, रूपचन्द, महेंद्र, बिलास, रामकरण,राहुल, गोपाल विनोद सहित कई पालको ने प्रधानाध्यापक को सौंपा ज्ञापन रखी पीड़ा।

पूर्व पार्षद इदरीश गौरी के मकान मे पुलिस की छापामार कारवाई, एक दर्जन जुआरियो को दबोचा जुलूस निकाला

सटोरिये का जुलूस पुलिस ने कुछ इस तरह





होशंगाबाद । सिवनी मालवा पुलिस ने आज सिवनी मालवा के गांधी चौक के पास पूर्व पार्षद इदरीश गौरी के मकान मे छापामार कारवाई कर एक दर्जन जुआरियो को गिरफ्तार किया । जुआरियो के पास से 22500 रूपये की जब्ती बनाई गई । जबकि सूत्रो की माने तो जुआ एक लाख से ज्यादा का बताया जा रहा है । वही सिवनी मालवा पुलिस ने जुआरियो का जुलूस भी निकाल ऐसा सूत्रो का कहना है ।

थाना सिवनीं मालवा में प्रभारी महोदय के मार्गनिर्देशन में  मुखबिर की सूचना पर सिवनीं मालवा पुलीस टीम ,एस आई विजेंद्र सिंह सोलंकी ,सहायक उपनिरिक्षक पटने , सहायक उपनिरीक्षक ख़ातरकर , आरक्षक अमित , महिला आरक्षक भानु की टीम ने  मस्जिद मोहल्ला निवासी इदरीस गोरी के घर पर जुआ रेड की गई जँहा कुल 11 लोगो को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा एवं जुमला राशी 22500 जप्त कर आरोपी को गिरफ़्तार किया प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया

आरोपियों के नाम- इदरीस गोरी पिता अब्दुल रजाक निवासी मस्जिद मोहल्ला ,शेख इरफान पिता शेख सईद , शेख अशरफ पिता शेख गफार ,रईस ख़ान पिता जब्बार खान ,शेख अकील पिता शेख लतीफ ,इरफान पिता रहीम खान ,शेख सिराज पिता शेख सईद ,रफीक पिता हबीब ख़ान, इसाक पिता इब्राहिम ख़ान ,इयासिर पिता शेख जमील ख़ान सभी निवासी गाडरी मोहल्ला , दीपक धन्यासे पिता शिवप्रसाद उम्र 34  वर्ष निवासी देवल मोहल्ला सिवनीं मालवा ।


गाडरवारा : श्रावण मास का पहला सोमवार विशेष पूजा अर्चना

श्रावण मास का पहला सोमवार विशेष पूजा अर्चना के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
 
गाडरवारा। सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है ज्योतिष के अनुसार श्रावण माह में सोमवार का व्रत रखने से भगवान शिव की आराधना से सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है परिवार में सुख शांति रहती है। 
दुर्घटना एवं अकाल मृत्यु से भी मुक्ति मिलती है मनचाहा जीवनसाथी मिलता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हर साल सावन के महीने में शिव पृथ्वी पर आते हैं इसलिए इस महीने में शिव की पूजा में भक्त लीन रहते हैं कहते हैं जो भगवान शिव ने समुद्र मंथन के दौरान जो विश किया था। तो उसके असर को कम करने के लिए देवी देवताओं ने उन्हें जल अर्पित किया था यह भी एक अहम वजह है सावन में शिव को जल चढ़ाया जाता है इसलिए यह महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए अहम है

ऐसे रखें व्रत

इस व्रत को करने से पहले ब्रह्मचर्य नियमों का पालन रखें सुबह उठकर स्नान करें सुबह इस व्रत में भगवान शिव एवं माता पार्वती का पूजन अर्चन करें भगवान शिव को दूध एवं जल अर्पित करें हो सके तो रुद्राभिषेक भी कराएं सावन के महीने में वैसे तो शिवलिंग पर दूध चढ़ाया जाता है इसके अलावा शिवलिंग पर गन्ने का रस चाहने से जीवन में सभी तरह की सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है
भगवान शिव एवं माता पार्वती का पूजा के बाद सावन सोमवार व्रत की कथा का श्रवण करें एवं भगवान शिव का गंगा जल से अभिषेक करें सोमवार का व्रत दिन के तीसरे पहर तक होता है दिन और रात में एक ही समय भोजन करें अभिषेक के समय महामृत्युंजय मंत्र भगवान शिव का पंचाक्षरी मंत्र का जाप कर सकते हैं नमक रहित प्रसाद ग्रहण करें आरती के पश्चात भोग लगाएं और अपने परिवार को प्रसाद बांटने के बाद स्वयं ग्रहण करें।

गाडरवारा : शिक्षक ने बेरहमी से पीटा छात्र को, फटा कान का पर्दा

फटा कान का पर्दा के लिए इमेज परिणाम
गाडरवारा : शिक्षक ने बेरहमी से पीटा छात्र को, फटा कान का पर्दा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179

गाडरवारा। विगत दिवस गाडरवारा में एक शिक्षक ने एक छात्र को इतना पीटा कि उसका कान का पर्दा फट गया यह मामला गाडरवारा स्थित शहर के क्राइस्ट चर्च स्कूल में शिक्षक ने एक छात्र को मारा जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ
एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार प्राइवेट स्कूलों को इस तरह खुली छूट दे रही है कि प्राइवेट स्कूल वाले छात्रों के साथ अभद्रता करने में नहीं चूक रहे हैं जैसे ही छात्र के माता पिता को इसकी जानकारी मिली वह तत्काल क्राइस्ट चर्च स्कूल पहुंचे और छात्र को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। आए दिन पूरे प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों में इस तरह के हादसे होने की शिकायतें मिल रही है लेकिन शिक्षा विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है इन स्कूलों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है
इससे स्कूल संचालकों के हौसले बुलंद हैं शिक्षक द्वारा जब छात्र को पीटा जा रहा था उस समय क्लास मैं सारे छात्र उपस्थित थे। सभी छात्रों ने इस दृश्य को अपनी आंखों से देखा है शिक्षा विभाग एसे प्राइवेट स्कूलों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही कर स्कूल की मान्यता रद्द करें या फिर छात्र को पीटने वाले शिक्षक के ऊपर एफआईआर दर्ज कर मामला कायम किया जा सके जिससे किसी भी प्राइवेट स्कूल के टीचर छात्रों के साथ इस तरह की घटना दोबारा ना कर सके।

अपहृत नाबालिग बच्चियों के मामले में फरार एक आरोपी गिरफ्तार

Image may contain: 5 people, people standing

TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल । श्रीमान पुलिस अधि़क्षक महोदय श्री अरविंद सक्सेना जी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन एंव श्रीमान अति. पु. अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा, एसडीओपी महोदय श्री अनिल शर्मा सर के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधों के शीघ्र निकाल हेतु पुलिस थाना केसला में एक टीम का गठन किया गया
जिसमे थाना प्रभारी केसला उनि कंचन सिह ठाकुर सउनि कैलाश रज़क, आर 265 मनोज को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये एंव एक टीम तैयार कर थाना केसला के अपराध क्रमांक 100/17 धारा 363, 366, 370(क), 376(2)(I) , 376(2)(N) , 120-B IPC , 5/6 POCSO के आरोपी की पतारसी हेतु रवाना किया उक्त मामले की दोनों नबालिक अपहर्ता बच्चियों को पूर्व में ही दस्तयाब किया जा चुका था
किन्तु मामले के आरोपी घटना उपरान्त फ़रार थे जिनकी गिरफ़्तारी हेतु समय समय पर श्रीमान एस॰पी॰ महोदय के व्दारा निर्देशित किया जाकर लगातार अपराध की मनोटिरिंग की जा रही थी बाद श्रीमान के आदेश से थाना केसला से एक टीम तैयार कर ज़िला नरसिंहपुर रवाना कर मामले के आरोपी बसंत पिता कमल नाथ जाति सपेरा निवासी नाथटोला भैसापाला को गिरफ़्तार किया गया बाद न्यायालय पेश किया जायेगा


अपहरण से खुली अवैध शराब की तस्करी के मामले की गुत्थी हंडिया पुलिस ने जप्त किया अवैध शराब का जखीरा शराब माफियाओं में हड़कंप

अपहरण से खुली अवैध शराब की तस्करी के मामले की गुत्थी हंडिया पुलिस ने जप्त किया अवैध शराब का जखीरा शराब माफियाओं में हड़कंप के लिए इमेज परिणाम
अपहरण से खुली अवैध शराब की तस्करी के मामले की गुत्थी हंडिया पुलिस ने जप्त किया अवैध शराब का जखीरा शराब माफियाओं में हड़कंप
TOC NEWS @ www.tocnews.org

हरदा। हंडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचबेड़ी निवासी अज्जू बाई पति राधेश्याम नाई ने 28 मार्च 2018 को हंडिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे पति राधेश्याम को शेखर विश्नोई राजू मातबा नीलेश सोनी शरद विश्नोई काया गांव एवं उनके अन्य साथी द्वारा दोपहिया बाद चार पहिया वाहन से घर पर आकर मारपीट कर गाड़ी में पटक कर ले गए
मेरे द्वारा विरोध करने पर सभी आरोपियों द्वारा मेरे साथ भी मारपीट की गई जिस पर अज्जू बाई की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा धारा 364 भाग 34 आईपीसी के तहत मामला कायम कर राधेश्याम की तलाश में पुलिस की टीम t i j u सिद्दीकी के साथ कचबेडी पहुंची जहां पूरे मामला अवैध शराब से की तस्करी से जुड़ा होना पाया गया
जांच में सामने आया कि आरोपीगण राधेश्याम को मरणासन्न अवस्था में किल्लोद थाने में पटक कर भाग गए संपूर्ण घटना की जानकारी से टी आई सिद्धकी द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह एडिशनल SP हेमलता कुरील एसडीओपी महेंद्र मालवीय को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में राधेश्याम की तलाशी पर शुरू की गई जहां किल्लोद में थाने से राधेश्याम हंडिया लाया गया
उसका मेडिकल कराया गया उसके शरीर में काफी चोट के निशान पाए गए राधेश्याम ने बताया कि वह शेखर बिश्नोई राजू मातबा नीलेश सोनी व शरद विश्नोई के साथ काफी लंबे समय से हरदा जिले में अवैध शराब के धंधे में संलग्न है दूसरे जिले से शराब लाकर बेचते हैं गुरुवार को यह पांचों लोग शराब लेने के लिए पुनासा गए थे जहां उन्होंने नागेंद्र और टाइगर से 40 पेटी शराब ली थी और यह पांचों लोग वहां से वीजा पैसे चुकाए टाइगर को झांसा देकर शराब की पेटी लेकर भागने में सफल रहे
जहां से राधेश्याम द्वारा  शराब की पेटियां  जाड़ू बिश्नोई के घर के बाहर भूसे के ढेर में छिपाकर रखी गई इस सूचना पर पुलिस ने तस्दीक कर जाड़ू के घर   शनिवार की रात छापामार कार्यवाही कर भूसे के ढेर में रखी अवैध शराब की 20 बेटियां बरामद की  अवैध शराब की खरीद-फरोख्त क्रय विक्रय का अपराध घटित  पाए जाने पर आरोपी राधेश्याम बा जादु  पर धारा 34 । 2  के तहत मामला  पंजीकृत किया गया
वहीं राधेश्याम  नाई  के साथ  मारपीट अपहरण के मामले में नागेंद्र और टाइगर रवि शिंदे एवं अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है  टी आई j u सिद्दीकी ने बताया कि  20 पेटी शराब की ज़ब्त हुई है  राधेश्याम की बताए अनुसार अभी 20 बेटियां नहीं मिल पाई है जिसकी तलाश जारी है वही मामले में सभी आरोपी फरार हैं जिनको  जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा वहीं इस अवैध शराब से जुड़े समूचे मामले में  पुलिस को  बड़े गिरोह का पर्दाफाश  किया जाना है जिससे कि एक जिले से दूसरे जिले में  चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके

नीमच : मुख्‍यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना, सज्‍जाद एवं नासिर के घरों में हुआ उजियारा

मुख्‍यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना, सज्‍जाद एवं नासिर के घरों में हुआ उजियारा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मनासा, नीमच // मिश्रीलाल पाटीदार : 96306 24851
नीमच. प्रदेश में गरीबों के घरों में वर्षो के बकाया बिजली बिल माफी योजना के क्रियान्‍वयन से फिर से रौनक आ गई है। कई बरसों से बिजली बिल की बकाया रकम जमा कराने में अक्षम मजबूर परिवारों को इस योजना ने फिर से उनके घरों में रौशनी की किरण दिखाई है। इन परिवारों के घरों में फिर से उजियारा हो गया है।     
मुख्‍यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से नीमच के आसफगंज बडी मण्‍डी निवासी सज्‍जाद हुसैन पिता गुलाम हुसैन हम्‍माली कर अपने आठ सदस्‍यीय परिवार का भरण पोषण भी बमुश्‍किल कर पा रहा था, ऐसे में बिजली बिल चुकाना भी भारी पड़ रहा था। उसका बिजली बिल डेढ़ साल से आर्थिक तंगी के कारण जमा नही हुआ और 43 हजार रूपये से अधिक पहुंच गया था। इस कारण हम्‍माली कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले सज्‍जाद हुसैन हमेशा मानसिक दबाव में रहता था।
मुख्‍यमंत्री ने बिल माफी योजना लागू की तो सज्‍जाद हुसैन को भी इस योजना का लाभ मिला और उसका बकाया बिजली बिल माफ हो गया। मुख्‍यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना ने सज्‍जाद हुसैन के परिवार को आर्थिक तंगी से निजात दिलवाई है। अब इनका परिवार सुखी है। इसी तरह बंगला नम्‍बर 60 निवासी नासिर ईकबाल पठान के पूरे परिवार के लिए 45 हजार 860 रूपये के बकाया बिजली बिल ने रोजी रोटी की समस्‍या पैदा कर दी थी। इतनी बडी रकम जुटाना इनके लिए संभव नही था। हमेशा चिंतित रहते थे कि 45 हजार रूपये का बकाया बिजली बिल कहां से चुकाऐगें। 
मुख्‍यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत इनका बिजली माफ हुआ तब जाकर नासिर के सात सदस्‍यीय परिवार ने राहत की सांस ली। वे कई दिनों से बिजली आफीस के चक्‍कर लगा रहे थे, कि बिल की राशि में कुछ राहत मिल जाए। अब जाकर मुख्‍यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से इन्‍हे बकाया बिजली बिल से माफी मिली, तब नासिर को लगा कि सारी दुनिया की दुआएं उन्‍हे मिल गई है।

नीमच : मनासा में विभिन्‍न विकास एवं निर्माण कार्य के लिए प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी

नीमच कलेक्‍टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्‍तव के लिए इमेज परिणाम
नीमच @ कलेक्‍टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्‍तव 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मनासा, नीमच // मिश्रीलाल पाटीदार : 96306 24851
नीमच @ कलेक्‍टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्‍तव द्वारा नगरीय क्षेत्र मनासा में विभिन्‍न विकास एवं निर्माण कार्य के लिए प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी की गई है।

वार्ड नम्‍बर 10 पंजाबी धर्मशाला के सामने से गंगाराम दुआ के मकान तक सीमेन्‍ट कॉक्रीट सडक निर्माण के लिए 19 लाख 38 हजार 866 रूपये, रमेश छाबडा के मकान से दिलीप बागा के मकान तक सीमेन्‍ट कॉक्रीट सडक निर्माण हेतु 34 लाख 51 हजार 235 एवं उषागंज गार्डन सचदेवा के मकान तक कॉक्रीट सडक निर्माण के लिए 18 लाख 13 हजार 755 रूपये प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी की गई है।
इसी तरह वार्ड नम्‍बर 12 भील गली जुनासाथ में पेवर ब्‍लॉक निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, वार्ड नम्‍बर 11 में ममता राठौर के मकान से बलराम सोडानी के मकान तक सीमेन्‍ट कॉक्रीट सडक निर्माण के लिए 7 लाख 36 हजार 988 रूपये, बोहरा जी के मकान से सत्‍यनारायण के मकान तक सीमेट कॉक्रीट सडक निर्माण के लिए 9 लाख 19 हजार 392 रूपये की प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी की गई है।
सरवानिया महाराज के वार्ड नम्‍बर 14 जावी रोड से उदयराम माली के मकान तक नाला निर्माण के लिए 11 लाख 51 हजार 674, एवं वार्ड नम्‍बर 2 में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के 5 लाख एक हजार 670 रूपये की प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी की गई है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news