TOC NEWS @ www.tocnews.org
शरीफ पर आय से ज्यादा संपत्ति रखने का आरोप है। तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ ने इस आरोप को राजनीति से प्रेरित बताकर खारिज किया है। उन्हें राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के साथ ‘सहयोग नहीं करने के लिए’ एक वर्ष की अतिरिक्त सजा दी गई है। उनके दामाद को भी मामले के संबंध में एक वर्ष की सजा सुनाई गई है।
शरीफ के वकील ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है, जिसमें नवाज शरीफ को दोषमुक्त करने और उनके खिलाफ सभी आरोपों को समाप्त करने की मांग की गई है। अदालत ने शरीफ पर 80 लाख पाउंड और मरियम पर 20 लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया है। चार वरिष्ठ वकीलों ने यह याचिका दाखिल की है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने हालांकि अभी तक याचिका स्वीकार नहीं की है। याचिका स्वीकार करने के बाद ही सुनवाई की तारीख मुकर्रर होगी।
No comments:
Post a Comment