TOC NEWS @ www.tocnews.org
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला 3 जुलाई को खेला गया और यह मुकाबला टी-20 क्रिकेट इतिहास के बेहद रोमांचक मुकाबले में से एक रहा| दोस्तों इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और एक समय यह लग रहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह फैसला गलत साबित हो सकता है क्योंकि शुरुआती ओवरों में जेसन रॉय और जोस बटलर भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए दिखाई दे रहे थे|
लेकिन शुरुआती कुछ ओवर समाप्त होने के बाद एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी की और भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक कुलदीप यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 5 विकेट निकालने में अहम भूमिका निभाई| इसके साथ ही कुलदीप यादव भारतीय क्रिकेट टीम के दूसरे ऐसे महान खिलाड़ी बने जिन्होने टी-20 क्रिकेट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया हो| कुलदीप यादव की गेंदबाजी का ही नतीजा रहा की इंग्लैंड टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना सकी और भारतीय क्रिकेट टीम को 160 रनों का लक्ष्य मिला|
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला एक बार फिर से मैदान में आग उगलता हुआ दिखाई दिया और के एल राहुल 101 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए| भारतीय क्रिकेट टीम को बड़े ही आसानी से इस मुकाबले में जीत दिलाई| के एल राहुल के बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के देखने को मिले| दोस्तों केएल राहुल की तूफानी शतक का ही नतीजा था कि भारतीय क्रिकेट टीम इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही|
ऐसे में यदि मैन ऑफ द मैच के हकदार की बात की जाए तो मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी कुलदीप यादव की जगह के एल राहुल को भी दी जा सकती थी| जिन्होंने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए बेहद आक्रामक और तूफानी पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट टीम को जीत दिलाई|
No comments:
Post a Comment