TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर, 03 जुलाई, 2018 मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के तहत आज मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम के शुभारंभ के अवसर पर जिले की सभी जनपद पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इन कार्यक्रमों में जिले के करीब 6 हजार 700 श्रमिक एवं बी.पी.एल. श्रेणी के उपभोक्ताओं के 3 करोड़ 21 लाख 60 हजार रूपये के बकाया बिजली बिल माफ किये गये और उन्हें बकाया माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये ।
मुख्यमंत्री सरल बिजली और मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना का प्रदेश स्तर पर शुभारंभ आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के दशहरा मैदान में आयोजित समारोह से किया। इस अवसर पर जिलों में जनपद पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया ।
इस सिलसिले में जनपद पंचायत पनागर के बम्हनौदा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु ने पनागर शहरी और पनागर ग्रामीण के दो सौ से अधिक श्रमिक एवं बी.पी.एल श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को 13 लाख 64 हजार रूपये से अधिक के बकाया बिजली माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किये ।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद पनागर की अध्यक्ष श्रीमती रीना आनंद जैन, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल पटेल, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री स्थापक एवं अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर दशहरा मैदान भोपाल से प्रदेश स्तरीय समारोह से प्रसारित मुख्यमंत्री के संबोधन को देखा एवं सुना गया ।
मुख्यमंत्री सरल बिजली तथा मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी स्कीम के तहत बम्हनौदा में पात्र विद्युत उपभोक्ताओं के पंजीयन के लिए शिविर भी लगाया गया था । कार्यक्रम में विधायक श्री सुशील तिवारी ने जरूरत मंदों को अपनी स्वेच्छानुदान निधि से स्वीकृत आर्थिक सहायता के चेक भी प्रदान किये । मुख्यमंत्री सरल बिजली स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम के तहत बकाया बिजली बिल की माफी के प्रमाण पत्र वितरित करने 11 जुलाई को भी जिले में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment