मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत रूपये दिलाने का लालच देकर 4 लाख रूपये की ठगी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
कब्जे से ठगी कर हड़पे हुये 4 लाख रूपये एवं 1 कलर प्रिंटर तथा दस्तावेज जप्त
जबलपुर। थाना तिलवारा में दिनाॅक 2-7-18 को कु0 नेहा कोरी उम्र 19 वर्ष निवासी तुलसी मोहल्ला बाई का बगीचा ने एक लिखित शिकायत की कि लगभग 1 माह पूर्व उसकी चाची मुन्नी बाई अपनी लडकी मोना कोरी का मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत फार्म भरवा रही थी उसने एवं आकांक्षा ने भी फार्म भरने को कहा तो फार्म भरने वालों ने अपने नाम सुशांत तिवारी एवं राजेश राजपूत बताये, एवं हम दोनो से कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 10-10 हजार रूपये मिलेंगे, तथा अधारकार्ड, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, 4 फोटो देने को बोले तो उसने एंव आकांक्षा ने अपने अपने दस्तावेज दे दिये तो सुशांत तिवारी एवं राजेश राजपूत ने कहा कि आपको एक बार बैंक खाता खुलवाने हेतु चलना पडेगा और बाद मे पैसे लेने आना पडेगा, हम लोग खाता खुलवाने गये थे।
दिनाॅक 30-6-18 को बुलाने पर चाची मुन्नी बाई के साथ वह एवं आकांक्षा सिंडीकेट बैंक मैडिकल रोड शास्त्री नगर मे गये जहाॅ सुशांत तिवारी एवं राजेश राजपूत मिले जिन्होने ने बैंक मे सरिता जैन से मिलवाया वहीं 2 लोग और थे जिनका वह नाम नहीं जानती, उनमें से एक व्यक्ति ने चैक भरकर उसके एंव आकांक्षा के हस्ताक्षर करवाये और बैंक से 2-2 लाख रूपये कुल 4 लाख रूपये निकलवाये तथा सुशांत तिवारी एवं राजेश राजपूत ने हम दोनेा के रूपये लेकर गमछा मे बांध लिये एवं आकांक्षा से बोले तुम दोनेा को हम 10-10 हजार रूपये देंगे, लेकिन अभी तक रूपये नहीं दिये है। सुशांत तिवारी एवं राजेश राजपूत तथा सरिता जैन एवं उनके अन्य 2 साथियो ने धोखाधडी कर उसकी एवं आकांक्षा की आई.डी. का चैक, सिंडीकेट बैंेक मेडिकल रोड शास्त्री नगर मे लगाकर 4 लाख रूपये निकलवाकर ले लिये है। शिकायत पर धारा 420,467,468 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये नवागत पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा पतासाजी कर अविलम्ब आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाॅ. रायसिंह नरवरिया एवं नपुअ बरगी श्री आर.एस. रावत के मार्ग निर्देशन एवं थाना प्रभारी तिलवारा उ.नि. गिरीश खरे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये आरोपी 1-राजेश राजपूत पिता स्व. छोटेलाल राजपूत उम्र 52 वर्ष निवासी. द्वारका नगर लालमाटी थाना घमापुर, 2-राकेश पिता राममिलन पटेल उम्र 44 वर्ष निवासी. त्रिमूर्ति नगर दमोहनाका गोहलपुर, 3-आकाश उर्फ पिंटू पिता विनोद सेन उम्र 33 वर्ष निवासी. नर्मदा नगर गोहलपुर, 4-सरिता जैन पति लाजपत जैन उम्र 40 वर्ष निवासी. त्रिमूर्ति नगर दमोहनाका गोहलपुर, 5-सुशांत पिता विजय तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी. पुष्पक नगर अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर आरोपियो की निशादेही पर धोखाधडी कर हडपे हुये 4 लाख रूपये एवं एक कलर पिं्रटर जिसका उपयोग फोटोकाॅपी करने मे करते थे को भी जप्त किया गया है इसके अलावा आरोपियो के कब्जे से दस्तावेज जप्त किये गये है जिनकी तस्दीक की जा रही है। पकडे गये उपरोक्त आरोपियो ने इस प्रकार की और कितने लेागेा से धोखाधडी की है के सम्बंध में पूछताछ हेतु आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।
आरोपियो की गिरफ्तारी व धोखाधडी कर रूपयो की बरामदगी में थाना प्रभारी तिलवारा उप निरीक्षक गिरीश खरे, प्रधान आरक्षक सच्चिदानंद ंिसंह, अशोक कहार, आरक्षक वीरेंद्र सिंह धर्मेन्द सोनी , निकेश, अशोक सिंह, रमेश पटेल, महिला आरक्षक हर्षिता बघेल, विजय तोमर का विशेष योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से) ने टीम को 5 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी -
- 1- राजेश राजपूत पिता स्व. छोटेलाल राजपूत उम्र 52 वर्ष निवासी. द्वारका नगर लालमाटी थाना घमापुर, जबलपुर
- 2- राकेश पिता राममिलन पटेल उम्र 44 वर्ष निवासी. त्रिमूर्ति नगर दमोहनाका गोहलपुर, जबलपुर
- 3- पिंटू उर्फ आकाश पिता विनोद सेन उम्र 33 वर्ष निवासी. . नर्मदा नगर गोहलपुर, जबलपुर
- 4- सरिता जैन पति लाजपत जैन उम्र 40 वर्ष निवासी. त्रिमूर्ति नगर दमोहनाका गोहलपुर, जबलपुर
- 5- सुशांत पिता विजय तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी. पुष्पक नगर अधारताल, जबलपुर
No comments:
Post a Comment