TOC NEWS @ www.tocnews.org
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह एक शानदार कप्तान और खिलाड़ी हैं. दुनिया के जबरदस्त फिनिशर बल्लेबाज धोनी ने भारतीय टीम को कई बार अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जीत दिलाई है.
धोनी के खेलना का तरीका और योजना अन्य खिलाड़ियों से बिल्कुल अलग होती है. बड़े मैचों के दौरान जहां खिलाड़ी दबाव में होते हैं, तो वहीं धोनी शांत नजर आते हैं. इसीलिए उन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी जाना गया.
पांच और छ नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. अब धोनी एक और वनडे में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज 12 जुलाई से शुरु हो रही है.
इस रिकॉर्ड के बेहद करीब धोनी
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर नंबर एक पर हैं. उनके नाम 18426 रन दर्ज हैं. इसके बाद श्री लंका कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 14234 रन बनाए हैं. जबकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 13704 रन बनाए हैं. वहीं श्री लंका के सनथ जयसूर्या के नाम 13430 रन दर्ज हैं इसके अलावा श्री लंका के ही बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 12650 रन बनाए.
इसके बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 10405 रन बनाए हैं. अगला नाम लिस्ट में श्री लंका के तिलकरत्ने का है जिनके नाम 10290 रन दर्ज हैं.
No comments:
Post a Comment