TOC NEWS @ www.tocnews.org
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने आज पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दस वर्ष और उनकी बेटी मरियम को सात वर्ष कैद की सजा सुनाई है।
लंदन में चार फ्लैटों की खरीद में किए गए भ्रष्टाचार में जवाबदेही ब्यूराे ने यह फैसला सुनाया है। अभियोजन पक्ष के वकील सरदार मुजफ्फर अब्बास ने यह जानकारी दी है।
जिओ टीवी और अन्य टेलीविजन चैनलों ने बताया कि इस समय शरीफ कैंसर से जूझ रही पत्नी कुलसुम नवाज के पास लंदन में हैं। श्री शरीफ की उत्तराधिकारी मानी जाने वाली उनकी बेटी मरियम नवाज को भी सात वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है। बताया जा रहा है कि श्री शरीफ इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं। इससे पहले शरीफ ने अदालत की कार्यवाही को राजनीति से प्रेरित बताया था।
No comments:
Post a Comment