TOC NEWS @ www.tocnews.org
रिपोर्टर पुष्पराजगढ़ // बृजेन्द्र सोनवानी : 9584621252
सड़क दुर्घटनाओं पर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़े दिल दहलाने वाले हैं। पिछले साल सड़क हादसों में हर घंटे 16 लोग मारे गए। दिल्ली तो रोड पर होने वाली मौतों के मामले में सबसे आगे रही जबकि उत्तर प्रदेश सबसे घातक प्रांत रहा।
पिछले दस साल की अवधि में सड़क हादसों में होने वाली मौतों में साढ़े 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि इसी अवधि में आबादी में सिर्फ साढ़े 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कहीं विकास की गति हिंसक तो नहीं बनती जा रही है? ज्यादातर मौतें टू-व्हीलर की दुर्घटना में हुई हैं और तेज और लापरवाह ड्राइविंग उनका कारण रही है। ब्यूरो के अनुसार साढ़े चार लाख सड़क दुर्घटनाओं में 1 लाख 41 हजार से ज्यादा लोग मारे गए।
राजेन्द्र ग्राम पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में जहां आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जाने गवां रही है वहीं यातायात व्यवस्था एवं पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली से आम जन मानस में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस थाना राजेन्द्र ग्राम के सामने से ओभर लोड टैक्सियां एवं ओभर लोड ऑटो में रोजना पुलिस थाना के सामने से आंख मिचौली करते हुए निकलते है पर थाना राजेन्द्रग्राम प्रशासन मौन धारण किया रहता है ।
आज भानु प्रताप मार्को पिता पाल सिंह मार्को उम्र 12 वर्ष ग्राम अतरिया थाना करन पठार स्कूल में प्रवेश हेतु अपना आधार कार्ड अपडेशन कराने आया हुआ था जिसको तेज रफ्तार मोटर साइकिल वाले ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बच्चे की हालत नाजुक है जिसको सर पर गंभीर चोट आया है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।
No comments:
Post a Comment